पेट में कीड़े पड़ने पर शरीर में दिखने लगते है ये लक्षण, इन उपायों से मिल सकता है निजात

आजकल लोगों का खानपान और जीवनशैली बहुत बिगड़ गया है, इसके कारण लोगों को कई तरह के प्रॉब्लम्स को फेस करना पड़ता है. इन्हीं में से एक है पेट में कीड़े पनपने की प्रॉब्लम भी है. आमतौर पर बाहर का खाना खाने या गंदा पानी पीने के कारण पेट में कीड़े पड़ जाते हैं.

ये प्रॉब्लम ज्यादातर बच्चों में देखने को मिलता है. इसलिए बच्चों को खासतौर से हर 6 महीने पर कीड़े की दवा पिलाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं पेट में कीड़े होने पर शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं और इससे कैसे करें बचाव…

पेट में कीड़े होने के ये है लक्षण

पेट में दर्द
दस्त या उल्टी आना
गैस और सूजन की प्रॉब्लम
आंख लाल होना
वजन कम होना
जीभ का रंग सफेद होना
जीभ मोटी लगना
मुंह से दुर्गन्ध आने की प्रॉब्लम
रात में बच्चों के दांत बजना

पेट में कीड़े हों तो अपनाएं ये उपाय

इसके लिए अजवायन को पीसकर चूर्ण बना लें और फिर उतनी ही मात्रा में गुड़ अजवाइन में मिलाकर इसकी गोलियां बना लें. इस गोली को दिन में तीन बार खाएं. इससे आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है.

अनार के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें और फिर इसे दिन में 3 बार एक-एक चम्मच खाएं. बता दें कि इसका उपयोग बड़े और बच्चे कोई भी कर सकता है, इससे आपके पेट के कीड़े मर जाएंगे.

वहीं पेट के कीड़े मारने में नीम के पत्ते असरदार साबित होते हैं. बता दें कि नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टिरीयल गुण पाए जाते हैं जो कीड़ों को खत्म कर देते हैं. इसके उपयोग के लिए आप चाहें तो नीम के पत्तों को पीस कर उसमें शहद मिलाकर खा सकते हैं. सुबह खाली पेट इसका सेवन करना सही रहता हैं.

पेट में कीड़ा मारने के लिए आप लहसुन की चटनी बनाकर इसमें सेंधा नमक मिलाकर खा सकते हैं. बता दें कि इसका सेवन सुबह-शाम करने से कुछ ही दिनों में पेट के सारे कीड़े मर जाएंगे.

इसके अलावा बच्चों को पेट में कीड़े की समस्या होने पर तुलसी का रस पिलाया जा सकता है. इसके लिए 1 चम्मच तुलसी के पत्तों का रस दिन में 2 बार पिलाएं. इससे मल के जरिए पेट के कीड़े बाहर निकल जाएंगे.

यह भी पढ़े:

मुंह के छाले कहीं इन गंभीर बीमारियों का संकेत तो नही