हार्ट अटैक से पहले शरीर में दिखने लगते है ये लक्छन, समय रहते कराये इलाज

बदलते लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण हार्ट अटैक के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. केवल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि कई मामलों में युवा भी हार्ट अटैक आने की वजह से अस्पताल पहुंच चुके हैं. वहीं बहुत से लोगों की हार्ट अटैक के कारण मौके पर ही मौत हो जाती है. हार्ट अटैक आने के पीछे की वजह खून का दौरा कम या अचानक से रुक जाना है. खून की सप्लाई बंद या रुकते ही व्यक्ति को सांसे रुक जाती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अचानक आने वाले हार्ट अटैक के पीछे हाई कोलेस्ट्रॉल, नसों में जमा वसा और फैट का बहुत ज्यादा बढ़ जाना है. इसे प्लाक भी कहते हैं.

जब प्लाक फटता है तो कई बार इसका थक्का नसों में जमकर खून के प्रवाह को रोक देता है. अचानक से ब्लड सर्कुलेशन के रुकने से व्यक्ति हार्ट बीट तेजी से बढ़ती है और हार्ट अटैक आता है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि हार्ट अटैक आने से करीब 2 से 10 दिन पूर्व इसके कुछ संकेत दिखने लगते हैं. आप इन संकेतों को पहचानकर तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें. इससे हार्ट अटैक आने से रोक जा सकता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो संकेत, जिन्हें पहचानकर आप हार्ट अटैक से बच सकते हैं.

हार्ट अटैक आने से 2 दिन पहले दिखते हैं ये संकेत

हार्ट एक्सपर्ट्स के अनुसार हार्ट अटैक आने के पीछे व्यक्ति का खानपान से लेकर उसका खराब लाइफस्टाइल होता है. हार्ट अटैक तब पड़ता है, जब नसों में प्लाक बन जाता है. यह नसों में ब्लड की सप्लाई में रुकाव उत्पन्न कर देता है. कुछ मिनटों तक खून रुकने से दिल में खून और ऑक्सीजन की सप्लाई बन जाती है. इसके चलते हार्ट अटैक आता है. हालांकि हार्ट अटैक पड़ने से पहले इसके संकेत दिखने लगते हैं. इनकी पहचान न होने की वजह से लोग अनदेखा कर देता है. आइए जानते हैं कौन से वो लक्षण, जो हार्ट अटैक आने से पहले आपको अगाह कर देते हैं.

हार्ट अटैक आने से पहले दिखते हैं ये संकेत

हार्ट अटैक आने से 2 4 दिन पहले सीने में तेज दर्द, दबाव, जकड़न महसूस हो सकती है. यह दर्द या बेचैनी, कंधे, गर्दन और जबड़ों तक पहुंच जाती है.

बिना मेहनत किये अचानक से तेज पसीना आना .

बिना कोई काम या शारीरिक मेहनत के शरीर में दर्द या बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगती है.

सीने में बहुत अधिक जलन होने लगती है.

अपच की समस्या होना भी इसी का एक संकेत है.

जी मिचलाने से लेकर चक्कर आने तक की प्रॉब्लम भी हार्ट अटैक का संकेत देती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए.

सांस लेने में कठिनाई होना. खिंच खिंचकर सांस आना और ऑक्सीजन की कमी लगना भी हार्ट अटैक का संकेत हैं.

हार्ट अटैक के संकेत मिलने पर तुरंत करें ये काम

हार्ट अटैक का कोई भी संकेत मिलने पर तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें. डॉक्टर द्वारा बताये गये. सभी दिशा निर्देर्शों का पालन करें. खानपान में बदलाव करें. अच्छी नींद लेने के साथ ही रुटीन में एक्सरसाइज जरूर शामिल करें.

यह भी पढ़ें:

यूपीएससी इस साल 51 पदों पर चयन के लिए परीक्षा आयोजित करेगी, यहां देखे पद, योग्यता और सैलरी की पूरी जानकारी