यूरिक एसिड में बेहद फायदेमंद हैं ये पत्ते, इन 5 तरीकों से कर सकते हैं सेवन

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से पैरों में सूजन होने लगती है। इससे जोड़ों में असहनीय दर्द होता है, ऐसे में शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में पान के पत्तों का सेवन फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, पान के पत्तों में एंटी-हाइपरयूरिसीमिया गुण होते हैं, इसके अर्क का सेवन करने से यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है।इसके साथ ही यह ऑक्सीडेटिव तनाव को भी कम कर सकता है। अगर आप यूरिक एसिड के स्तर को कम करना चाहते हैं तो नियमित रूप से अपने आहार में पान के पत्तों को शामिल करें। आइए जानते हैं यूरिक एसिड के लिए पान के पत्तों का सेवन कैसे करें?

पान और चूना है फायदेमंद – पान और चूने का सेवन करने से न सिर्फ शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है, बल्कि यह बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में प्रभावी हो सकता है। इसके लिए पान के पत्तों में चुटकीभर चूना डालकर इसे चबाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में पान के पत्तों में चूना न लगाएं, इससे मुंह कटने की संभावना रहती है।

पान और इलायची- पान के पत्ते और हरी इलायची का उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। अगर आपको हाई यूरिक एसिड की समस्या है तो ऐसे में आप हरी इलायची के साथ पान के पत्ते चबा सकते हैं। यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है।

पान के पत्ते का काढ़ा- हाई यूरिक एसिड लेवल को कम करने के लिए आप पान के पत्तों से बने काढ़े का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए 2 से 3 पान के पत्ते लें. इसे लगभग 2 से 3 कप पानी में डालें और तब तक उबालें जब तक यह आधा न रह जाए। अब इस पानी को खाली पेट पियें। इससे यूरिक एसिड की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

कच्चा पान- यूरिक एसिड को कम करने के लिए बिना किसी चीज को एड किए आप कच्चे पान का सेवन कर सकते हैं। यह काफी हद तक आपके शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम कर सकता है। इसका सेवन आप किसी भी वक्त में कर सकते हैं।

पान के पत्ते की गोलियाँ- अगर आप पान के पत्तों को चबाने या उसका काढ़ा पीने में असमर्थ हैं तो ऐसे में आप पान के पत्तों की गोलियां बनाकर उन्हें निगल सकते हैं। इसके लिए पान के पत्तों को पीसकर गोलियां बना लें और सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ निगल लें।

यह भी पढ़ें:

डायबिटीज में शुगर 200 के पार हो गई है तो खाएं ये चटनी, शाम तक ब्लड शुगर कम हो जाएगा