एपल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है। इसमें दो ऐसे डिवाइस है, जिनको ग्रीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है। बता दें कि इस सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max इस लिस्ट में दिखाई देंगे। दोनों डिवाइस 8GB रैम के साथ आते हैं।
फीचर्स की बात करें तो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max नए A17 Pro चिपसेट के साथ आते हैं। इसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी ने पिछले साल के प्रो मॉडल की तुलना में नए मॉडल्स को 10 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस देता है।
iPhone 15 Pro डिवाइस का गीकबेंच स्कोर
गीकबेंच लिस्टिंग की बात करें तो iPhone 15 Pro को सिंगल-कोर स्कोर में 2,908 प्वॉइंट मिलें हैं, जबकि मल्टी-कोर स्कोर में इसने 7,238 प्वॉइंट हासिल किए हैं।
अगर हम iPhone 14 Pro का स्कोर देंखे तो गीकबेंच में इसको 2,642 (सिंगल-कोर) और 6,739 (मल्टी-कोर) प्वॉइंट दिए थे।
iPhone 14 Pro Max डिवाइस का गीकबेंच स्कोर
वहीं iPhone 15 Pro Max की बात करें तो गीकबेंच पर इसे सिंगल-कोर स्कोर में 2,846 प्वॉइंट्स और मल्टी-कोर में 7,024 प्वॉइंट हासिल किए हैं। यह भी iPhone 14 Pro Max को मिलें 2,546 और 6,631 प्वॉइंट से अधिक है।
बता दें कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों में 8GB रैम और 6-कोर CPU के साथ लिस्ट किया गया है, जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 3.78GHz है।
Samsung Galaxy S23 से बेहतर हैं ये डिवाइस
नए iPhones ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर दोनों टेस्टिंग में Galaxy S23 Ultra को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस डिवाइस को रिकॉर्डेड गीकबेंच पर सिंगल-कोर स्कोर में 1,956 प्वाइंट और मल्टी-कोर स्कोर में 5,126 प्वॉइंट दिए गए है।
यह भी पढे –