गलत खान-पान और अनहेल्दी डाइट के कारण कई बार पेट में ऐंठन होने लगती है, जो काफी परेशानी का कारण बनती है। इसके साथ ही अगर दस्त भी शुरू हो जाए तो व्यक्ति की हालत और भी खराब हो जाती है। पेट दर्द या ऐंठन का मुख्य कारण हमारा खान-पान है। गलत खान-पान के कारण हमारा पाचन तंत्र प्रभावित होता है और कभी-कभी पेट में दर्द होने लगता है। इस दर्द का कारण पेट में गैस, अपच, एसिडिटी, कब्ज, पेट फ्लू, फूड पॉइजनिंग आदि हो सकता है। इस पेट की ऐंठन को कुछ आसान घरेलू उपचारों से ठीक किया जा सकता है।
मेथी के बीज- मेथी पाचन के लिए फायदेमंद होती है और इसमें फाइबर की मात्रा भी खूब होती है इसलिए ये पेट की मरोड़ में फायदेमंद होती है। मेथी के बीज और दही के सेवन से पेट का दर्द ठीक हो जाता है। इसके लिए एक कटोरी में दही लेकर उसमे मेथी के दानों को पीसकर अच्छी तरह मिला लें। स्वाद के लिए थोड़ा सा काला नमक भी डाल सकते हैं। इस दही का सेवन करने से पेट की मरोड़ में लाभ मिलेगा।
मूली का प्रयोग- मूली भी पेट में मरोड़ उठने पर फायदेमंद होती है। इसके लिए मूली को अच्छी तरह धुलकर छील लें और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों पर थोड़ा सा काला नमक या सेंधा नमक डालें और काली मिर्च छिड़क लें। इसे खाने से थोड़ी देर में ही पेट दर्द से आराम मिलेगा।
हींग भी है फायदेमंद- पेट में होने वाली मरोड़ के लिए हींग भी एक बेहतर उपाय है। खासकर छोटे बच्चों को होने वाले पेट दर्द में हींग का प्रयोग आसान और अच्छा होता है। इसके लिए दो ग्राम हींग को पीस लें और आधी ग्लास पानी के साथ इसे निगल लें। छोटे बच्चों को चम्मच से पिलाकर हींग का लेप नाभि पर करें। ऐसा करने से पेट में मरोड़ शांत हो जाती है।
ईसबगोल- कई बार पेट में मरोड़ का कारण अपच हो सकती है। ऐसे में ईसबगोल आपके लिए फायदेमंद होता है। ईसबगोल न सिर्फ दर्द बल्कि दस्त में भी राहत दिलाता है और ये आंतों की अच्छे से सफाई कर देता है। इसके लिए एक कटोरी दही में दो चम्मच ईसबगोल मिलाकर खाएं या किसी मिठाई को तोड़कर उसमें ईसबगोल मिला लें और खा लें।
अजवाइन का प्रयोग- अजवाइन पेट की मरोड़ और एसिडिटी को ठीक करती है। इसके सेवन से पेट की लगभग सभी बीमारियों में लाभ मिलता है। पेट में मरोड़ के लिए तवे पर अजवाइन भून लें। इसके बाद आप इसमें सेंधा नमक या काला नमक डालकर तीन ग्राम की मात्रा में पानी के साथ सेवन करें। दिन में दो बार पीने से पेट में मरोड़ एकदम ठीक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:
गर्मियों में इन जूसों का सेवन आपके शरीर में पानी की कमी को करता है पूरा और भी है फायदे