गर्मियों के मौसम में एयर कूलर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी कूलर लेने की सोच रहे है तो बढ़िया ब्रैंड वाला Air Cooler का ही चुनाव करे। ऐसे में अपने ग्राहकों की जरूरत का ध्यान रखते हुए आपके लिए Amazon Sale ऐसे ही किफायती और टॉप ब्रैंड के एयर कूलर की लिस्ट लेकर आई हैं, जहां आपको बेस्ट सेलर वाले कूलर पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा हैं, जो आप ग्राहकों को बहुत पसंद आने वाली हैं।
अगर आप इन Portable Air Cooler को खरीदने का मन बना रहे है। तो चलिए अब बिना देर किए हम इन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में और मिल रहे कलर्स के के बारे में आपको बताते हैं।
Bajaj ब्रांड का यह Air Cooler जो सबसे अधिक बाजार में बिकने वाला कूलर है। अगर आप लो बजट में बढ़िया कूलर खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए पर्फेक्ट हो सकता है। जिसे आप 27% तक की छूट के बाद सिर्फ 6799 में खरीद सकते है।
वहीं ये पोर्टेबल होने के साथ तीन स्पीड कंट्रोल बटन में आता हैं, जिसकी हेल्प से आप कूलिंग पॉवर को भी एडजस्ट कर सकते हैं। व्हाइट कलर की बॉडी का यह एयर कूलर 333 रुपये की ईएमआई पर मिलता है।
Symphony एयर कूलर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Symphony Air Cooler आता हैं, जो 95 लीटर की कैपेसिटी में है। इसमें एक बार पानी भर कर आप कई घंटों तक ठंडी हवा के मजे लें सकते है।
इसे आप एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से लेकर जा भी सकते हैं। वहीं इसे खरीदने पर आपको 1000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा अमेजॉन की तरफ से इस पर 1000 का कूपन भी दिया जा रहा है। जिसके इस्तेमाल के बाद आप 2000 की छूट पर इस एयर कूलर को खरीद सकते हैं।
Orient Air एयर कूलर
ओरिएंट का ये एयर कूलर बाजार में बहुत तेजी से बिक रहा है क्योंकि यह बहुत ही बढ़िया क्वालिटी में आता हैं। जिसकी परफॉर्मेंस भी बहुत दमदार है और यह Orient Air Cooler 52 लीटर की कैपेसिटी में आता है। इस एयर कूलर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सकते है। इसीलिए इसमें व्हील्स लगाए गए हैं।
Maharaja एयर कूलर
ये कूलर आपका 10, रुपए में खरीदने को मिल रहा है। इसका लुक बहुत कमाल का हैं और ये ठंडक भी बढ़िया देता हैं। इसके अलावा ये बिजली और पानी की खपत भी कम खपत करता है।
ये एयर कूलर 54 लीटर की वॉटर टैंक कैपेसिटी में आता है, जिसे एक बार भरने के बाद आप पूरे दिन ठंडी हवा का मजा लें सकते है। Amazon Sale से आप इसे 28% के डिस्काउंट में केवल 9,099 में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
तीन साल बाद आया MPPSC का फाइनल रिजल्ट, यहां देखें किसका हुआ सिलेक्शन