खूबसूरत दिखने के लिए होठों का खूबसूरत होना बहुत जरूरी है। जब कोई आपसे पहली बार मिलता है तो सबसे पहले वह आपका चेहरा और आपकी मुस्कान देखता है। इस तरह आप लोगों को प्रभावित करते हैं। लेकिन कई बार ध्यान न देने और तेज धूप के कारण होठों का रंग काला हो जाता है। वहीं, कुछ लोगों के होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई सौंदर्य उत्पाद उपलब्ध हैं। लेकिन, उन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स पर भरोसा नहीं किया जा सकता।साथ ही, रसायन होठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही हम खुद भी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे होठों का रंग खराब हो जाता है। आज इस आर्टिकल में हम उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके होठों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।
अगर आपके होठों पर है पिगमेंटेशन की समस्या तो न करें ये 5 गलतियां
स्किन केयर एक्सपर्ट अकाउंट होठों पर पिगमेंटेशन के दौरान होने वाली कुछ गलतियों के बारे में बताता है और यह भी बताता है कि उस समस्या से कैसे बचा जाए। आइये इसके बारे में आगे जानते हैं
नींबू और बेकिंग सोडा से स्क्रब न करें- अगर आपके होठों की त्वचा में पिगमेंटेशन की समस्या है तो नींबू और बेकिंग सोडा से अपने होठों को एक्सफोलिएट न करें। इसके स्क्रब से होठों की त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही पिगमेंटेशन की समस्या भी बनी रह सकती है।
डॉर्क लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें-गहरे रंग की लिपस्टिक का प्रयोग न करें अगर आप होठों के रंग को छुपाने के लिए डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं तो इस आदत को बदल लें। गहरे रंग की लिपस्टिक (Avoid डार्क लिपस्टिक) भी आपके होठों पर बुरा असर डाल सकती है। इसके अलावा, कभी-कभी लिपस्टिक में कुछ रसायन भी होते हैं। इसलिए लिपस्टिक के रोजाना इस्तेमाल से बचना चाहिए।
हाइड्रेटेड न रहना- गर्मियों में पानी की कमी के कारण महिलाओं को डिहाइड्रेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कुछ महिलाओं में पिगमेंटेशन के लक्षण दिख सकते हैं। इससे बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं या अधिक मात्रा में पानी वाले फल आदि का सेवन करें।
खराब प्रोडक्ट यूज करना-कई बार आप खराब प्रोडक्ट का इस्तेमाल होठों पर कर लेते हैं। इससे आपकी पिगमेंटेशन की समस्या बनी रह सकती है। यदि, आपके होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या है, तो ऐसे में लिप केयर प्रोडक्ट को यूज करते समय उसकी एक्सपायरी और कैमिकल्स (Not use expired products) को जरूर चैक करें।
धूम्रपान से बचें- होठों का रंग काला करने के लिए धूम्रपान भी जिम्मेदार हो सकता है। अगर आपके होठों का रंग काला है और आपको पिग्मेंटेशन की समस्या है तो कुछ समय के लिए सिगरेट से दूर रहें। इससे होठों का रंग खराब हो जाता है।
यह भी पढ़ें:
मृत स्किन सेल्स को हटाने के लिए घर पर बनाएं चारकोल फेस स्क्रब, मिलेगा निखार