ये 15 आहार हैं डायबिटीज रोगियों के लिए खतरनाक, बढ़ा देंगे ब्लड शुगर

अधिक कार्बोहाइड्रेट वाला आहार डायबिटीज के रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसका कारण यह है कि कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार शरीर के ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाता है, जिससे मधुमेह रोगी को खतरा हो सकता है। अक्सर डायबिटीज के मरीजों का सुबह उठने के बाद ब्लड शुगर हाई हो जाता है। जिसका कारण रात में ज्यादा कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें खाना हो सकता है। दरअसल हममें से ज्यादातर लोग ये जानते ही नहीं हैं कि किन फूड्स में ज्यादा कार्बोहाइड्रेट होता है और किनमें कम। इसका कारण है कि कुछ आहारों में प्राकृतिक रूप से कार्बोहाइड्रेट्स छिपे होते हैं, जिनके बारे में आपको बताया नहीं जाता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 15 हाई कार्ब्स फूड्स, जो डायबिटीज रोगियों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

आमतौर पर लोग ये समझते हैं कि जिन फूड्स के पैकेट पर Sugar Free या No Sugar Added लिखा होता है, वो डायबिटीज रोगियों के लिए सुरक्षित हैं और उसे खाने से ब्लड शुगर नहीं बढ़ेगा। मगर ऐसा नहीं है। शुगर फ्री या नो शुगर वाले फूड्स में भी कार्बोहाइड्रेट्स हो सकते हैं, क्योंकि इसमें मिठास लाने के लिए रिफाइंड शुगर की जगह अन्य तरह की चीजें मिलाई जाती हैं जैसे- मिल्क पाउडर, मैदा आदि। ऐसे कार्बोहाइड्रेट वाले आहार आपका ब्लड शुगर बढ़ा सकते हैं।

चीजों को Low Fat या Fat Free लिखा देखकर न खरीदें
अगर आप खाने की चीजें खरीदते समय Low Fat या Fat Free देखकर इन्हें हेल्दी मान लेते हैं, तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है। ऐसी ज्यादातर चीजों में फैट के बजाय शुगर का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि खाने की चीज स्वादिष्ट लगे। जैसे लो-फैट पीनट बटर (Low-Fat Peanut Butter) में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा सामान्य पीनट बटर से ज्यादा हो सकती है।

स्वाद बढ़ाने वाले मसाले- डायबिटीज रोगी बाजार में बिकने वाले पैकेटबंद चीजें, रेस्टोरेंट्स का खाना आदि न खाएं, तो बेहतर है। इसका कारण है कि पैकेटबंद और रेस्टोरेंट्स के खाने में फ्लेवर और स्वाद बढ़ाने के लिए ढेर सारे Condiments (कॉन्डिमेंट्स) का प्रयोग किया जाता है जैसे- सैंडविच में फ्लेवर बढ़ाने के लिए केचअप, मेयोनीज आदि। इसके अलावा अलग-अलग तरह के सॉस, पेस्ट, स्प्रेड, क्रीम, आदि में भी छिपे हुए कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं।

डायबिटीज रोगी न खाएं ये चीजें-

ऐसे बहुत सारे फूड्स हैं, जिनमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा ज्यादा होती है, मगर आप ध्यान नहीं देते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 15 फूड्स और उनमें पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट्स यानी कार्ब्स की मात्रा (लगभग)। डायबिटीज रोगी ये फूड्स न खाएं।

  • टोमेटो सॉस- 1 चम्मच टोमैटो सॉस में 7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं।
  • नारियल पानी- एक छोटे नारियल पानी में 9 ग्राम कार्बोहाइड्रेट हो सकता है।
  • लो-फैट पीनट बटर- 1 चम्मच लो-फैट पीनट बटर में 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं।
  • फैट फ्री सैलेड ड्रेसिंग- 2 चम्मच ड्रेसिंग में 7 ग्राम कार्ब्स हो सकते हैं।
  • शुगर फ्री चॉकलेट्स- शुगर फ्री चॉकलेट्स में भी काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है, जो आपके लिए नुकसानदायक है। (1 छोटी बार में लगभग 18 ग्राम कार्बोहाइड्रेट हो सकता है।) ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा पैकेट पर लिखी न्यूट्रीशनल वैल्यू को पढ़ लें।
  • नो-शुगर ऐडेड आइसक्रीम- आधा कप नो-शुगर ऐडेड आइसक्रीम में 13 ग्राम कार्बोहाइड्रेट हो सकता है।
  • सालसा- 1 चम्मच सालसा में 3 ग्राम कार्ब्स
  • बारबेक्यू सॉस- 2 चम्मच बारबेक्यू सॉस में 9 ग्राम कार्ब्स
  • ब्रेड वाला चिकन कटलेट- 1 पीस में 10 ग्राम कार्ब्स
  • शुगर फ्री जैली- 1 चम्मच 5 ग्राम कार्ब्स
  • शुगर फ्री मैपल सिरप- 1/4 कप में 5 ग्राम कार्ब्स
  • फैट फ्री क्रीम- आधा कप फैट फ्री क्रीम में 18 ग्राम कार्ब्स हो सकते हैं।
  • वैनीला सोया मिल्क- इसमें भी 1 कप में 10 ग्राम कार्ब्स हो सकते हैं।
  • शुगर फ्री पुडिंग- इसमें 13 ग्राम तक कार्ब्स हो सकते हैं।
  • लो-फैट लाते- 300 मिलीग्राम लाते में 15 ग्राम कार्ब्स

यह भी पढ़ें:

मीठा खाने का मन करे तो खाएं ये 7 चीजें, एक्सपर्ट से जानें क्यों नहीं बढ़ता इनसे ब्लड शुगर