केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छा मौका है. इसके लिए सीआरपीएफ ने फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के द्वारा आवेदन कर सकते हैं. सीआरपीएफ ने इन पदों के लिए अप्लाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस बहाली के माध्यम से सीआरपीएफ में फिजियोथेरेपिस्ट के पदों पर बहाली की जाएगी. सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं, तो 24 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपका आवेदन मान्य नहीं होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए.
किस आयुसीमा वाले करेंगे आवेदन
उम्मीदवार जो भी सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. तभी वे अप्लाई करने के लिए योग्य होंगे.
चयन होने के बाद मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तहत 55000 रुपये मंथली भुगतान किया जाता है.
ऐसे होगा सेलेक्शन
सीआरपीएफ के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन इंटरव्यू के तहत किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
CRPF Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
CRPF Recruitment 2024 Notification
अन्य जानकारी
सीआरपीएफ भर्ती 2024 की आधिकारिक घोषणा के अनुसार वॉक-इन इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है.
दिनांक – 24 जून 2024
स्थल – प्रशिक्षण निदेशालय, पूर्वी ब्लॉक नंबर 10, लेवल 7, आर.के. पुरम, नई दिल्ली, 110066.
यह भी पढ़ें: