बिहार में सरकारी नौकरी का है सुनहरा मौका. पंचायती राज विभाग की ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने 6000 से अधिक लेखपाल सह आईटी सहायक के पद पर बहाली निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई 10 मई से शुरू हो चुका है. अप्लाई की अंतिम तिथि 9 जून 2024 है. पहले अप्लाई 30 अप्रैल से शुरू होकर 29 मई तक होना था. लेकिन किसी कारणवश इसमें बदलाव कर दिया गया. आवेदन www.bgsys.bihar.gov.in या state.biharprd/citizenhome.html पर जाकर किया जा सकता है.
बिहार में निकली लेखपाल सह आईटी सहायक की भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है. लेखपाल सह आईटी सहायक की कुल 6570 वैकेंसी है. जिसमें पुरुषों के लिए 4270 और महिलाओं के लिए 2300 वैकेंसी है.
लेखपाल सह आईटी सहायक पद के लिए उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल है. जबकि अधिकतम उम्र सीमा कैटेगरी वाइज इस प्रकार है-
आनारक्षित और EWS पुरुष : 45 साल.
आनारक्षित और EWS महिला: 48 साल.
बीसी और ईबीसी महिला एवं पुरुष- 48 साल.
एससी व एसटी महिला एवं पुरुष-50 साल.
शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
बीकॉम/एमकॉम/सीए इंटर किया होना चाहिए. सीए इंटर करने वालों को सेलेक्शन में वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवारों चयन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा. आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
संविदा पर नियुक्त लेखपाल सह आईटी सहायक को 20 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी. लेखपाल सह आईटी सहायक का काम पंचायतों के लेखा संबंधी दस्तावेजों को सही प्रकार से रखरखाव करने के साथ योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का पूरा हिसाब रखना है. राशि खर्च के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने में भी इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी.
अप्लाई फीस
अनारक्षित, EWS, BC, EBC पुरुष- 500 रुपये
एससी/एसटी (बिहार के मूल निवासी)-250 रुपये
दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाएं-250 रुपये
बिहार पंचायत लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती नोटिफिकेशन 2024
यह भी पढ़ें:-