रेलवे में RPF कांस्टेबल और SI की निकली है बम्पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 4660 खाली पदों पर बहाली निकाली गई है. इसके लिए अप्लाई की अंतिम तारिक 14 मई है. इस भर्ती के लिए अप्लाई आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में कांस्टेबल की 4208 और सब इंस्पेक्टर की 452 वैकेंसी है. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – rrbapply.gov.in पर विजिट किया जा सकता है.

क्या है शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. जबकि SI पद पर बहाली के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा क्या होनी चाहिए

आरपीएफ में कांस्टेबल पद के लिए उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में इस प्रकार छूट मिलेगी-

एससी/एसटी-5 साल
ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर)-3

कितनी मिलेगी सैलरी

आआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर (SI) की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है. जबकि कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है.

आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई बहाली के अप्लाई की वेबसाइट्स

RRB वेबसाइट एड्रेस RRB वेबसाइट एड्रेस
अहमदाबाद www.rrbahmedabad.gov.in कोलकाता www.rrbkolkata.gov.in
अजमेर www.rrbajmer.gov.in मालदा www.rrbmalda.gov.in
बेंगलुरु https://www.rrbbnc.gov.in/ मुंबई www.rrbmumbai.gov.in
भोपाल https://rrbbhopal.gov.in/ मुजफ्फरपुर www.rrbmuzaffarpur.gov.in
भुवनेश्वर www.rrbbbs.gov.in पटना www.rrbpatna.gov.in
बिलासपुर www.rrbbilaspur.gov.in प्रयागराज www.rrbald.gov.in
चंडीगढ़ www.rrbcdg.gov.in रांची www.rrbranchi.gov.in
चेन्नई www.rrbchennai.gov.in सिकंदराबाद www.rrbsecunderabad.gov.in
गोरखपुर www.rrbgkp.gov.in सिलीगुड़ी www.rrbsiliguri.gov.in
गुवाहाटी www.rrbguwahati.gov.in तिरुवनंतपुरम www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
जम्मू-श्रीनगर www.rrbjammu.nic.in

आरपीएफ एसआई/कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन-

आरपीएफ एसआई बहाली

आरपीएफ कांस्टेबल बहाली

यह भी पढ़े:

डस्टबिन से कूलर बनाकर आप भी गर्मी को कर सकते है बाय बाय, कम कीमत में मिलेगी बड़ी राहत