गर्मी में इन इलेक्ट्रिक मशीनों के फटने का रहता है डर, सावधानी से करें उपयोग

गर्मी इस समय अपने चरम पर पहुंच गई है, दिल्ली में टेम्प्रेचर 53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस खतरनाक गर्मी में AC और फ्रिज भी जवाब दे रहे हैं. साथ ही हाल ही में कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के ब्लास्ट होने की भी न्यूज़ सामने आई हैं. ऐसे में अगर इस भीषण गर्मी में आप भी इलेक्ट्रिक गैजेट्स का उपयोग कर रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं कि कौन-कौन से गैजेट्स में ब्लास्ट हो सकता है.

AC में हो सकता है ब्लास्ट

गर्मी में अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का सबसे अधिक उपयोग होता है तो वो AC है. AC में जो ब्लास्ट होता है वो मेंटेनेंस में कमी के कारण होता है, बहुत से लोग सालों-साल तक AC की सर्विस नहीं कराते हैं. इस वजह से AC में ब्लास्ट हो जाता है.

लैपटॉप और मोबाइल फोन ब्लास्ट

लैपटॉप और मोबाइल फोन में बैटरी का उपयोग होता है. कई बार टेक्नीकल डिफाल्ट के कारण लैपटॉप और मोबाइल की बैटरी ओवरहीट होना शुरू हो जाती है. जब हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो इसमें ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी कई खबर सामने आई हैं, जिसमें मोबाइल फोन यूजर के हाथ में ही ब्लास्ट हो गया.

इनवर्टर और बैटरी ब्लास्ट

इनवर्टर की बैटरी में ब्लास्ट के मामले बहुत कम सामने आते हैं, लेकिन इनवर्टर की बैटरी में अगर ब्लास्ट होता है तो ये बहुत बड़ा नुकसान करता है. इनवर्टर की बैटरी में ब्लास्ट मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से होता है. साथ ही कई बार हाई वोल्टेज आने की वजह से भी इनवर्टर की बैटरी में ब्लास्ट हो जाता है.

फ्रिज में ब्लास्ट होना

फ्रिज में जब भी ब्लास्ट होता है तो इसके कंप्रेसर में प्रॉब्लम होती है. अगर आपके फ्रिज का कंप्रेसर प्रॉब्लम कर रहा है और फ्रिज ठीक से ठंडक नहीं कर रहा है तो आपको अपने फ्रिज को मैकेनिक से चेक कराना चाहिए. साथ ही अगर इसमें कोई समस्या है तो इसे तुरंत ठीक करा लें. वरना आपका फ्रिज कभी भी ब्लास्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

डबल मर्डर से जुड़ी एक ऐसी साजिश,जिसे सुन कर पुलिसवाले भी सकते में