गर्मियों में छांछ के सेवन से मिलते है बहुत से स्वास्थ्य लाभ, आइए जानें

इस तपन भरी गर्मी और तेज धूप के कारण हम सभी घर में रहना पसंद करते है लेकिन घर बैठकर सारा काम हो जाए ऐसा होना मुश्किल है, धूप से बचने के लिए हम अपने शरीर को कवर करते हैं तब  बाहर निकलते है  लेकिन इस मौसम में अंदर से अपने आपको ठंडा रखने के लिए हम सिर्फ पानी के सहारे ही बने रहते हैं. गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए हेल्दी हेल्दी ड्रिंक की जरूरत है, जो हमको गर्मी में चलने वाली लू से भी बचाए और शरीर को ठंडक दे सकें. हम सभी गर्मियों में देसी ड्रिंक यानि छाछ, मट्ठाइन सबका सेवन करना छाए.  छाछ को दही से बनाया जाता है. छाछ में जरूरी पोषक तत्व  विटामिन ए,विटामिन बी, विटामिन सी और vitamin ई होते हैं. यह शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद करता है. आइए जानते है, छाछ से मिलने वाले फायदे के बारे में,

त्वचा

छाछ में जरूरी तत्व प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन ए ये सभी होते हैं, इससे हमारी स्किन हेल्दी रहती हैं. गर्मियों में हम सभी को प्रतिदिन एक गिलास छाछ अवश्य पीनी चाहिए ।इससे हमारी त्वचा स्वस्थ रहती हैं.

डिहाइड्रेशन

गर्मियों के हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिस को दूर करने के लिए छाछ का सेवन फायदेमंद होता हैं. छाछ में पोषक तत्वों का भंडार पाया जाता है. बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए भी यह बेहतर पेय पदार्थ है। छाछ लेने से आपकी बॉडी हाइड्रेट होगी। सुबह इसका सेवन करने से एक्टिव महसूस करेंगे।

पाचन की समस्या

गर्मियों में हम सभी को पाचन से जुड़ी समस्याएं से निपटने के लिए जैसे अपच, ब्लोटिंग, एसिडिटी और कब्ज, छाछ लेने से आपको राहत मिलती है। इसमें प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं, यह पाचन को स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

हेल्दी गट

छाछ के सेवन से आप अपने गट को हेल्दी रख सकते है ।इसमें हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ाकर पाचन आसान बनाने में मदद मिलती है। साथ ही पेट से जुड़ी समस्या के लिए छाछ का सेवन बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े:हार्ट हेल्थ के लिए जरूरी है हरी मिर्च का सेवन, जानिए कैसे