UPSC CSE 2023 रिजल्ट का हजारों अभ्यर्थियों का इंतजार अब होगा ख़त्म,जल्द होगा रिजल्ट जारी

UPSSC Civil Services Examination 2023 का फाइनल रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार Civil Services Examination का रिजल्ट बहुत ही जल्द घोषित किया जाएगा. फाइनल रिजल्ट UPSSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक किया जा सकेगा. UPSSC रिजल्ट जारी करने के साथ ही साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है.

UPSSC Civil Services Examination में पिछले साल से टॉप रैंक में लगातार महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा है. UPSSC Civil Services Examination 2023 में shita Kishore ने नंबर-1 रैंक हासिल की थी. जबकि Garima Lohia ने दूसरी, Uma Harathi N ने तीसरी और Smriti Mishra ने चौथी रैंक हासिल की थी.

2021 में भी टॉप-3 रैंक पर था महिलाओं का दबदबा

इससे एक साल पहले UPSSC Civil Services Examination 2021 में Shruti Sharma ने नंबर-1 रैंक हासिल किया था. इस साल भी टॉप-3 पोजिशन महिलाओं ने हासिल की थी. Ankita Aggarwal ने दूसरी और चंडीगढ़ की Gamini Singla ने तीसरी रैंक हासिल की थी.

UPSSC 2022 में पास हुई थीं 320 महिलाएं

पिछले कुछ साल में UPSSC Civil Services Examination में महिलाओं के क्वॉलिफाई करने का पर्सेंटेज लगातार बढ़ा है. UPSSCपास करने वाले कुल कैंडिडेट्स में साल 2018 और 2019 में 24 फीसदी महिलाएं थी. जबकि 2020 में पासिंग पर्सेंटेज 20 फीसदी था. हालांकि 2021 में यह गिरकर 26 फीसदी हो गया था. लेकिन 2022 में यह एक बार फिर उछला. इस साल 34 फीसदी महिलाएं थी.

यह भी पढ़े:

सभी फ़ोन यूजर्स को जल्द लगने वाला है बड़ा झटका, चुनाव के तुरंत बाद सभी रिचार्ज प्लान हो सकते हैं महंगे