Fukrey 3 के साथ क्लैश का हर्जाना भुगत रही ‘The Vaccine War’

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर ‘रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म करती दिखाई नहीं दे रही है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तीन दिनों में ‘द वैक्सीन वॉर ‘4 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. यहां तक वीकेंड पर भी फिल्म का जादू नहीं चल पाया है.

‘द वैक्सीन वॉर’ ने पहले दिन 0.85 करोड़ कमाए थे यानि फिल्म पहले दिन ही 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी. दूसरे दिन फिल्म की हालत और भी बुरी रही और सिर्फ 0.9 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है. वीकेंड होने की वजह से फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है जिसके साथ टोटल कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

‘फुकरे 3’ के क्लैश के चलते पिटी ‘द वैक्सीन वॉर ‘
‘द वैक्सीन वॉर ’28 सितंबर को ‘फुकरे 3’ के साथ रिलीज हुई थी. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कमाई को देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म फुकरे 3 के साथ क्लैश की चपेट में आ गई है और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है. बता दें कि कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3′ ने पहले दिन ही 8.82 करोड़ कमा लिए थे और फिल्म के तीन दिनों का कुल कलेक्शन 27.93 करोड़ रुपए हो गया है.

एक हजार स्क्रीन पर रिलीज की गई फिल्म
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की बात करें तो ये काफी कम बजट में बनाई गई है जो देशभर में एक हजार स्क्रीन पर रिलीज की गई है. द वैक्सीन वॉर’ हिंदी, इंग्लिश, बंगला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती और मराठी भाषाओं में रिलीज हुई है. इसके बावजूद फिल्म की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी नजर आ रही है.

यह भी पढे –

 

जानिए,अगर आप भी हैं टमाटर खाने के शौकीन, तो जरा संभल जाएं…सिर्फ फायदे ही नहीं इसके नुकसान भी हैं