चोरी करते-करते थक गया चोर, लाखों का माल उड़ाया, AC ऑन होते ही लेने लगा खर्राटे

लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 में एक आलसी चोर को पुलिस ने ऑन द स्पॉट ही पकड़ लिया. इस चोर ने घर से लाखों का सामान चुराया था. लेकिन भागने से पहले एसी की हवा में सुस्ताने के चक्कर में पकड़ा गया.पुलिस ने तुरंत उसे अरेस्ट कर लिया. चोर के पास से लाखों का चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया. वो उसी बैग को तकिया बनाकर एसी चलाकर सो गया था.इस मामले की जांच कर रहे हैं. वे यह भी पता लगा रहे हैं कि शख्स ने और किन घरों को निशाना बनाया है.

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जंहा से पुलिस को ये सुचना मिली की एक घर में चोर घुस आया है. जब पुलिस ने जानकारी के आधार पर छापा मारा तो घर के ड्राइंग रुम से खर्राटे लेने की आवाज आई. पुलिस ने तुरंत उसे अरेस्ट कर लिया. चोर के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया. वो उसी बैग को तकिया बनाकर एसी चलाकर सो गया था मामला इंदिरा नगर का है. सेक्टर बीस में रहने वाले डॉ सुनील पांडे के पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा. इसके बाद अनहोनी की आशंका से उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब पुलिस आई तो अंदर सारा घर अस्तव्यस्त पाया. घर की अलमारियां खुली थी. सारा सामान फैला था. तभी उनकी नजर ड्राइंग रुम में सोते एक शख्स पर पड़ी. देखते ही वो समझ गए कि चोर नशे में चोरी करने आया था.

बता दे की ड्राइंग रूम का AC  चालू था. नशे में धुत होते ही और ठंड लगने पर चोर वहीं सो गया. पुलिस ने आकर चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ. पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. वे यह भी पता लगा रहे हैं कि शख्स ने और किन घरों को निशाना बनाया है.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली जल संकट पर बैठक बुलाकर समाधान निकालने का सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश