सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को ऑडियंस से खूब प्यार मिला है. साल 2001 में आई ‘गदर एक प्रेमकथा’ की सीक्वल में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को पर्दे पर देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समाए और इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कलेक्शन किया. हालांकि 7 सितंबर को शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ के रिलीज होने के बाद ‘गदर 2’ की कमाई पर काफी असर पड़ा. लेकिन जवान के तूफान का भी ‘गदर 2’ ने डटकर मुकाबला किया और रिलीज के डेढ़ महीने से ज्यादा होने के बावजूद ‘गदर 2’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल की फिल्म ने रिलीज के 47वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘गदर 2’ ने रिलीज के 47वें दिन कितनी कमाई की?
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म को ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ इसने जमकर कमाई भी की. फिल्म अब रिलीज के सातवें हफ्ते में हैं और अब भी ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. जहां फिल्म ने रिलीज के 46वें दिन यानी सातवें सोमवार को 29 लाख का कलेक्शन किया तो वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के 47वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 47वें दिन 31 लाख रुपयों की कमाई की है.
इसके बाद ‘गदर 2’ की 47 दिनो की कुल कमाई अब 524.1 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गदर 2’ की कमाई पर लगा ब्रेक!
‘गदर 2’ की कमाई पर अब ब्रेक लगता नजर आ रहा है. फिल्म के कलेक्शन में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर और ज्यादा टिकना मुश्किल लग रहा है. हालांकि सनी देओल की ये फिल्म साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. बता दें कि ‘गदर 2’ में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरन कौर ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढे –
डिप्रेशन का दूध से है गहरा कनेक्शन, जानिए,इन चीजों से भी मिल सकता है तनाव से छुटकारा