जिस शख्स ने दी नौकरी, उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील विडीओ

लखनऊ से एक बेहद शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है दानिश खान नाम के नौकर ने अपने हिंदू मालिक की बेटी के साथ बलात्कार किया। इसी दौरान उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई एवं उसे दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। दानिश ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से कई बार बलात्कार किया।दानिश खान ने  पीड़िता को कॉल करके पैसे माँगे। इंकार करने पर दानिश ने सारे आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो पीड़िता के तमाम रिश्तेदारों को भेज दिए। अपनी बदनामी से आहत होकर छात्रा ने 2 बार खुदखुशी का प्रयास भी किया।पुलिस ने दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में जांच एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बता दे की यह घटना  यूपी की राजधानी लखनऊ के पूर्वी जोन में आने वाले थाना क्षेत्र पीजीआई का है। 31 मई को हिन्दू परिवार की पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी। शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति लोहे के सामानों की वेल्डिंग आदि का कारोबार करता है। अपने काम में सहयोग के लिए उसके पति ने अयोध्या निवासी दानिश खान को साथ रखा था। दानिश पीड़िता के मकान के ही बाहरी हिस्से में रहता था। घटना के दिन महिला का परिवार रिश्तेदारी में गया था। घर में केवल महिला की बेटी थी। वह B.Sc की छात्रा है। छात्रा को अकेला पाकर दानिश ने चोरी-छिपे आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसी दौरान उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई एवं उसे दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। दानिश ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से कई बार बलात्कार किया।

इतना ही नहीं, दानिश ने छात्रा से पैसे भी माँगे। डर के कारण लड़की ने दानिश को घर में रखे 23,000 रुपए उसे दे दिए। परिवार जब वापस लौटा तो घर में रखे पैसे को खोजने लगे। पैसे नहीं प्राप्त होने पर महिला ने अपनी बेटी से इसके बारे में पूछा। आखिरकार छात्रा ने दानिश की सारी करतूत बता दी। बदनामी को देखते हुए महिला ने बेटी से इस घटना को भूल जाने के लिए कहा। इसके साथ ही महिला ने अपनी बेटी को दानिश खान से दूर रहने की भी हिदायत दी। छात्रा ने ऐसा ही किया। इससे नाराज दानिश खान ने फिर से पीड़िता को कॉल करके पैसे माँगे। इंकार करने पर दानिश ने उसने सारे आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो पीड़िता के तमाम रिश्तेदारों को भेज दिए। अपनी बदनामी से आहत होकर छात्रा ने 2 बार खुदखुशी का प्रयास भी किया।

आखिरकार पीड़िता की माँ ने दानिश खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पहले यह मुकदमा IPC की धारा 376, 384 व 506 के तहत दर्ज हुआ। बाद में तहकीकात के चलते केस में आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। FIR दर्ज होने के पश्चात् दानिश खान फरार हो गया था। दानिश खान की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी तलाश में जुट गई एवं जगह-जगह दबिश देने लगी। आखिरकार, पुलिस को 2 जून 2024 (रविवार) को उसके लोकेशन की सटीक जानकारी प्राप्त हुई। तत्पश्चात, पुलिस ने दानिश खान को दबोच लिया। इस मामले में तहकीकात व अन्य जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:

AC चलाने के बाद भी बिजली के बिल की नहीं होगी टेंशन, ये डिवाइस करेंगी कमाल