लोकसभा चुनाव 2024, 7 चरणों में संपन्न कराए गए. जिसमें कुल 44 दिन लगे. इस बार 8360 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 4 जून को होना है. मतगणना के लिए देश भर के सभी मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.
लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ लोगों ने किया मतदान, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं ने मतदान किया. जिससे भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
चुनाव में डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान और सुरक्षा कर्मियों को डियूटी पर लगाया गया था
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षा कर्मी शामिल रहे. इसके अलावा करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया. 2024 के आम चुनाव में केवल 39 पुनर्मतदान हुए जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे.
जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ
सीईसी ने बताया, जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ- कुल मिलाकर 58.58 प्रतिशत और घाटी में 51.05 प्रतिशत. 2024 के चुनाव के दौरान नकदी, मुफ्त में बांटी जाने वाली वस्तुओं, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती की गई, जबकि 2019 में 3,500 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली जल संकट पर बैठक बुलाकर समाधान निकालने का सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश