भारत सहित पूरी दुनियाभर में फेमस मैसेजिंग ऐप WhatsApp को रोजाना करोड़ों लोग उपयोग करते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर ऐप में नए – नए अपडेट और नए फीचर्स लाती रहती है. अभी हाल ही में मेटा ने कई नए फीचर्स वॉट्सऐप में अपडेट किए हैं. ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं. ये सभी फीचर वॉट्सऐप के स्टैंडर्ड वर्जन में मौजूद हैं.
अब आप किसी भी मैसेज को कुछ समय के बाद मैसेज बार से क्लीन कर सकते हैं. ये मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के बाद आपकी चैट हिस्ट्री से गायब हो जाएंगे.
वॉट्सऐप ने एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस पर ओपन करने का ऑप्शन लोगों को दिया है. यूजर्स अपने अकाउंट को फोन के अलावा 4 अलग-अलग डिवाइस में चला सकते हैं. प्राइमरी डिवाइस का नेट बंद होने पर भी दूसरे डिवाइसेज में WhatsApp बिना रुके चलते रहेंगे.
व्हाट्सऐप बैकअप अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, जो यूजर्स को अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं.
WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी को और अच्छा बनाने के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले चैट लॉक फीचर रोल आउट किया है. इसकी हेल्प से यूजर्स अपने Saucy चैट्स को लॉक कर सकते हैं. जिस भी चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उस यूजर की प्रोफाइल में जाकर आप ये काम कर सकते हैं.
WhatsApp ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऐप पर एक अलग वीडियो ऑप्शन दिया है. पहले फोटो आइकॉन को ही देर तक प्रेस कर ये काम करना होता था. इसी तरह अब वॉट्सऐप यूजर ऐप में स्टेटस के तौर पर वॉइस नोट भी लगा सकते हैं. यूजर्स केवल 30 सेकंड तक के ही वॉइस नोट को स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं.
WhatsApp अब यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह इमोजी के साथ मैसेज पर रिएक्शन देने की अनुमति देता है.
WhatsAppपर अब मेटा एआई का फीचर भी जुड़ गया है. इसके तरह यूजर्स किसी भी सवाल का जवाब सेकेंड्स में पा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: