देश में लॉजिस्टिक सेवा देने वाली कंपनी डेल्हीवरी ने शुक्रवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पंजाब में मोगा केंद्र की कमान पूरी तरह से महिलाओं को सौंप दी है।
कंपनी की राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह के दूसरे महिला-संचालित केंद्र खोलने की योजना है।डेल्हीवरी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”कंपनी ने परिचालन को समावेशी बनाने के लिए पंजाब में अपने मोगा केंद्र को पूरी तरह से महिला संचालित बनाया है।”
पंजाब में डेल्हीवरी के परिचालन के लिहाज से मोगा एक अहम केन्द्र है। अब इस केंद्र का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के हाथ में है। इन कार्यों में बीओपीटी परिचालन (बैटरी-ऑपरेटिड पैलेट ट्रक्स), माल भंडार प्रबंधन, लदान/समान उतारना आदि शामिल हैं। यहां पर साफ-सफाई और अन्य संबंधित कार्यों तथा सुरक्षा कर्मचारी भी महिलाएं ही हैं।
डेल्हीवरी के सह-संस्थापक सूरज सहारन ने कहा, ”हम विविधता को महत्व देते हैं और अपने सभी परिचालनों एवं कॉरपोरेट भूमिकाओं में अधिक महिलाओं को शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी कंपनी में महिलाओं की संख्या बीते तीन साल में पांच गुना बढ़ चुकी है।”
उन्होंने कहा, ”पंजाब उद्यमियों का प्रदेश है और यहां की महिलाएं भी आकांक्षी हैं। इन महिला कर्मियों को सुरक्षित और समावेशी कार्य संस्कृति में प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पेशेवर एवं व्यक्तिगत प्रगति को लेकर सक्षम बनाने को हम प्रतिबद्ध हैं।”बयान के मुताबिक, कंपनी पूरी तरह से महिला-संचालित केंद्र खोलना जारी रखेगी। ऐसे दो बड़े केंद्र राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी स्थापित किए जाएंगे।