नाना पाटेकर स्टारर ‘द वैक्सीन वॉर’ शुक्रवार 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ ने सबका ध्यान खींचा था लेकिन फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 80 लाख के करीब की कमाई की और दूसरे दिन भी इसकी कमाई में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। ये भी साफ है कि कुल मिला कर इस फिल्म के लिए देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 11.77 फीसदी बुकिंग हुई है।
अगर विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ से तुलना करें तो यह आंकड़ा बेहद निराशाजनक है। कहा जा रहा है कि दोनों दिनों के आंकड़ों को मिलाकर ‘द वैक्सीन वॉर’ ने अब तक सिर्फ 1.70 करोड़ की कमाई की है।
कमाई की पुष्टि अभी निर्माता या निर्देशक द्वारा नहीं की गई है। विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक, राइमा सेन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के साथ पुलकित सम्राट, ऋचा और पंकज त्रिपाठी की ‘फुकरे 3’ और कंगना की पहली साउथ भाषा की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ भी रिलीज हुई है।