स्वाति मालीवाल केस: केजरीवाल के माता पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा था कि दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ करना चाहती है. मुख्यमंत्री ने लिखा था कि पुलिस ने फोन करके उनके माता-पिता से पूछताछ करने की बात कही थी. हालांकि सूत्रों के मुताबित खबर है कि दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी लेकिन मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह लिखा कि वो अपने घर पर दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं.जानकारी के अनुसार, स्वाति मालीवाल का कहना है कि मारपीट के समय अरविंद केजरीवाल के माता-पिता सीएम हाउस में ही मौजूद थे. यही वजह है कि पुलिस अब उनके बयान भी दर्ज करना चाहती है.

सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस आज गुरुवार को CM केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा था कि दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ करना चाहती है. मुख्यमंत्री ने लिखा था कि पुलिस ने फोन करके उनके माता-पिता से पूछताछ करने की बात कही थी. हालांकि सूत्रों के मुताबित खबर है कि दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी लेकिन मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह लिखा कि वो अपने घर पर दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वाति मालीवाल का कहना है कि घटना से पहले वह केजरीवाल के आवास पर उनके माता-पिता से मिली थीं. स्वाति के साथ हुई कथित मारपीट के समय अरविंद केजरीवाल के माता-पिता सीएम हाउस में ही मौजूद थे. यही वजह है कि पुलिस अब उनके बयान भी दर्ज करना चाहती है.

दिल्ली पुलिस घटना के समय मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हर एक शख्स से पूछताछ करना चाहती है. दरअसल स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में कहा है कि घटना से पहले वह सीएम आवास में अंदर गई थीं. उस समय सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता नाश्ता कर रहे थे. घटना से पहले वह उनसे मिली थीं. वहीं सीएम केजरीवाल से भी पुलिस इस मामले में पहली बार आज पूछताछ करेगी. CMअरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही ये दावा कर दिया था कि पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी. उन्होंने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें लिखा था कि दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी.

मिली जानकारी के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट को जो बयान दिया था, उसमें कहा था कि घटना वाले दिन जब वह सीएम हाउस में पहुंची थीं तो वहां पर केजरीवाल की पत्नी के साथ ही उनके माता-पिता भी मौजूद थे, तीनों नाश्ता कर रहे थे. उन्होंने उनको गुड मार्निंग भी विश किया था और फिर वहां से दूसरी जगह चली गईं, जहां पर उनकी केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार के साथ बहस हो गई और बिभव ने उनके साथ मारपीट की थी.बता दे की स्वाती मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ ‘मारपीट’ की. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. वह 5 दिन की पुलिस हिरासत में हैं.

यह भी पढ़ें:

अगर BJP जीती तो तो देश के अंदर जनतंत्र नहीं बचेगा: CM अरविंद केजरीवाल