summer skin care: कड़ी धूप की वजह से चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आसान से टिप्स

गर्मियों की वजह से ऐसा नहीं की हम बाहर नहीं निकलेंगे या फिर बाहर के काम नहीं करेंगे। आपको जैसा की ओर है सूरज की तेज किरणों की वजह से हमारी त्वचा पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है गर्मियों में  टैनिंग की समस्या बहुत ही आम बात है। सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान के बारे में क्या आप जानते है ये हमारी त्वचा को अंदर से भी बुरी तरह डैमेज कर देता है धूप में टैनिंग हो जाती है और इसकी की वजह से त्वचा का रंग भी बदल जाता है, साथ ही हमारी त्वचा पर काले धब्बे भी पड़ने लगते हैं। जो लोग धूप की वजह से होने वाली टैनिंग से परेशान हैं, तो इसे दूर करने के आज हम कुछ  घरेलू फेस पैक के बारे में जानकारी दे रहे है,

मुल्तानी मिट्टी, चंदन का पैक

दमकती त्वचा हुई बेदाग त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेसपैक लाभकारी साबित हो सकता है। इस पैक के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा में मिला लें और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। चरते पर इस पेस्ट को लगाए और चेहरे को धो लें।

हल्दी के साथ ऑरेंज पील का पेस्ट

धूप की वजह से हमारी स्किन काफी डल होने  लगती है। चुकी त्वचा को निखारने के लिए आप चाहे तो संतरे के छिलके और हल्दी के पेस्ट बनाकर  इस्तेमाल कर सकते है। यह पेस्ट आपकी त्वचा को टैनिंग से दूर रखेगा।

शहद, नींबू का लेप

घर पर तैयार शहद और नींबू का पेस्ट आपके त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।अगर आप नींबू और शहद को लगाते है तो इसमें कुछ ऐसे तत्व होते है जो चेहरे की कई परेशानियों को खत्म कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:सीयूईटी यूजी: उम्मीदवार आज कर सकेंगे सिटी इंटिमेशन स्लिप की जानकारी यहां से हासिल, जानिए क्या है तरीका