पश्चिम बंगाल की जिला दक्षिण 24 परगना की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को काठमांडू (नेपाल) ले जा रहे मानव तस्कर से तैनात एसएसबी 47 बटालियन ने मुक्त कराया, मानव तस्करी रोधी इकाई एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर के संयुक्त अभियान में रविवार को पश्चिम बंगाल की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को काठमांडू (नेपाल) ले जा रहे मानव तस्कर से मुक्त कराया गया,साथ ही मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार मानव तस्कर पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदनीपुर जिला के दासपुर थाना निवासी 25 वर्षीय जिसका काल्पनिक नाम पूजन रोंग है।
पश्चिम बंगाल की जिला दक्षिण 24 परगना की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को रक्सौल में तैनात एसएसबी 47 बटालियन मानव तस्करी रोधी इकाई एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर के संयुक्त अभियान में रविवार को पश्चिम बंगाल की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को काठमांडू (नेपाल) ले जा रहे मानव तस्कर से मुक्त कराया गया,साथ ही मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। भारत से नेपाल की ओर जा रहे एक व्यक्ति जिसके साथ एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को संदेह के आधार पर रोका गया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि उक्त तस्कर से दो माह पूर्व सोशल मीडिया (फेसबुक)के माध्यम से दोस्ती हुई उसके बाद फोन से बाते होने लगी। हालांकि इसकी जानकारी उसके घर वाले को नही थी।फिर इस व्यक्ति ने हमे बार बार नौकरी व शादी के लिए घर से भागने के लिए बोला और हम इस व्यक्ति के झांसे में आकर दिनांक 28 मई को अपने घर वाले को बिना बताए हुए घर से भागी हूं ये व्यक्ति नौकरी और शादी का झांसा देकर रक्सौल बार्डर के रास्ते काठमांडू नेपाल ले जा रहा था।
बता दे की इस मामले में प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने हरैया थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गिरफ्तार मानव तस्कर पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदनीपुर जिला के दासपुर थाना निवासी 25 वर्षीय जिसका काल्पनिक नाम पूजन रोंग है। वही मुक्त नाबालिग लड़की जिसका काल्पनिक नाम मीरा चटोपध्याय पश्चिम बंगाल की जिला दक्षिण 24 परगना की रहने वाली है।
हरैया ओपी रक्सौल ने नाबालिग लड़की को चाइल्ड जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी।उक्त कारवाई में मानव तस्करी रोधी ईकाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, अरविंद दिवेदी, अनिल कुमार शर्मा,प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण से जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ,राज गुप्ता समाजिक कार्यकर्ताओ की टीम शामिल थी।
यह भी पढ़ें:
डबल मर्डर से जुड़ी एक ऐसी साजिश,जिसे सुन कर पुलिसवाले भी सकते में