भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी Sourav Ganguly ने Ajay Devgan की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘Maidan’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर किए हैं। Sourav Ganguly को महान फुटबॉल कोच Syed Abdul Rahim की बायोपिक बहुत ही अच्छी लगी और इसलिए उन्होंने फिल्म की कास्ट के साथ-साथ इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि ‘Maidan’ उन्हें क्यों अच्छी लगी और लोगों को ये भारतीय स्पोर्ट्स फिल्म क्यों देखना चाहिए। इस फिल्म में Ajay Devgan ने भारत के पॉपुलर फुटबॉल कोच Syed Abdul Rahim की कहानी को बहुत ही सरल और शानदार तारीके से पेश किया है।
Sourav Ganguly ने की फिल्म Maidan की तारीफ
क्रिकेट के दिग्गज Sourav Ganguly जो फैंस के बीच दादा के नाम से मशहूर है उन्होंने Ajay Devgan की हाल ही में रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘Maidan’ पर अपने रिव्यू शेयर किए हैं। उन्हें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के महान फुटबॉल कोच Syed Abdul Rahim और भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग को बहुत अच्छे से दिखाया गया है #Maidan को सिनेमाघरों में देखने से बिल्कुल भी न चूकें। भारतीय फुटबॉल सितारों की इस कहानी को जरूर देखें। ये भारतीय खेल फिल्म बड़े पर्दे पर देखना चाहिए।’
फिल्म Maidan के दीवाने हुए स्टार्स
Ajay Devgan की ‘Maidan’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसके बाद तीन दिनों में इसकी कुल कमाई 15.6 करोड़ के लगभग हो गई है। इस बीच ये उम्मीद की जा रही है कि रविवार को कारोबार में उछाल आ सकता है। Sourav Ganguly के अलावा Karan Johar, Javed Akhtar, Varun Dhawan और Shahid Kapoor ने भी फिल्म की तारीफ की है।
फिल्म Maidan की क्या है खास बात
Amit Sharma द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Maidan’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक है, जिसमें Ajay Devgan फुटबॉल कोच Syed Abdul Rahim की भूमिका में हैं। फिल्म में Ajay Devgan के अलावा Priyamani, Gajraj Rao, Devyansh Tripathi, Boney Kapoor, Nitanshi Goyal और Ayesha Vindhara लीड रोल में दिखाई दिए। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फलि्म का निर्माण जी स्टूडियोज, बेव्यू प्रोजेक्ट्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स ने किया गया है।
यह भी पढ़े:
40 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी, जिंदगी की जंग हार गया मासूम