SOG ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में आधा दर्जन प्लाटून कमांडरों को किया गिरफ्तार

शनिवार को राजस्थान SOG ने फर्जीवाड़ा करने के आरोप में आधा दर्जन प्लाटून कमांडरों को गिरफ्तार किया है. SOG भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 40 से ज्यादा आरोपियों को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. यह कार्रवाई शनिवार को हिरासत में लिए गए आरोपियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के आधार पर की गई है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है.

बता दे कि पूरा मामला राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसओजी अब तक 40 से ज्यादा आरोपियों को नकल के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है. एसओजी की कार्रवाई अभी भी जारी है. शनिवार को एसओजी ने आरएसी के प्लाटून कमांडरों की धरपकड़ शुरू कर दी. राज्य के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटरों से आधा दर्जन से ज्यादा प्लाटून कमांडरों को हिरासत में लिया गया है.एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर जयपुर से आई एक टीम ने जोधपुर स्थित राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से प्लाटून कमांडर प्रभा बिश्नोई समेत दुसरे सेंटर से आधा दर्जन कमांडरों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार प्लाटून कमांडर प्रभा बिश्नोई जोधपुर जिले की ही रहने वाली है. इस कार्रवाई की एडीजी वीके सिंह ने पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि एसआई भर्ती परीक्षा में प्लाटून कमांडर पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने लीक हुए पेपर के जरिए परीक्षा पास की थी. जिसकी एसओजी लगातार जांच कर रही है. जांच में सामने आने के बाद शनिवार को जोधपुर समेत अन्य जगहों पर ट्रेनिंग ले रहे प्लाटून कमांडरों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दे की दरअसल एसआई भर्ती में ही राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के प्लाटून कमांडरर्स का चयन होता है. दोनों पदों की भर्ती प्रक्रिया एक ही होती है. ऐसे में परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह ने कई लोगों को पेपर पढ़ाया था. जिनमें कई का चयन प्लाटून कमांडर के रूप में हुआ था. शनिवार को हिरासत में लिए गए आरोपियों की उत्तर पुस्तिका की पड़ताल के आधार पर यह करवाई हुई है और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी कई लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

किसे छोड़े, किसे रखें, धर्मसंकट में राहुल व अखिलेश