चैटिंग करने के लिए नॉर्मली लोग WhatsApp का ही उपयोग करते हैं। Meta से जुड़ा होने के कारण WhatsApp लोगों की जिंदगी से बहुत ज्यादा जुड़ चुका है। ऐसे में जब भी इसमें कोई नया अपडेट या फीचर आता है तो यूजर्स बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में लोगों के लिए एक खुशखबरी दिया है। दरअसल Meta ने नए AI पावर्ड फीचर को प्रदर्शित किया है। इसके तहत अब WhatsApp यूजर्स को Meta AI सुविधा का लाभ मिलेगा। हालांकि, अभी ये सुविधा कुछ ही यूजर्स तक सीमित की गई है।
अब WhatsApp पर किसी से भी कर सकते हैं AI से बात
इस AI मॉडल के साथ बातचीत करते समय ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साधारण तौर पर बातचीत करते हैं। आपको बता दें कि इसका कस्टम मॉडल लाइमा-2 एक जेनरेटिव टेक्स्ट मॉडल है। साथ ही Meta का लार्ज लैंग्वेज मॉडल बिना किसी रुकावट के नार्मल चैट का अनुभव बेहतर करेगा। Meta ने माइक्रोसॉफ्ट बिंग के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, ताकि टेक्स्ट आधारित वार्तालाप को फिर से रियल टाइम जानकारी के जरिए हासिल किया जा सकें।
WhatsApp पर ऐसे कर सकते हैं Meta AI का प्रयोग
WhatsApp पर Meta AI फीचर सुविधा का लाभ अभी फिलहाल कुछ ही यूजर्स तक पहुंच पाया है। खबरों में बताया जा रहा है कि Meta AI फीचर को बीटा वर्जन में उतारा गया है। आप इस फीचर को अंग्रेजी भाषा के जरिए उपयोग कर सकते हैं।
इसका उपयोग करने के लिए आपको पहले इसके ऑइकन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी।
इसके बाद आपको इसके सभी शर्तों को मानना होगा।
फिर एक टेप्लेट को चुनना होगा, इसके बाद आप अपने सवाल Meta AI चैटबॉट से पूछ सकते हैं।
फोटो जेनरेशन टूल की जानकारी
Meta AI tool का सबसे अलग फीचर है, फोटो जेनरेशन टूल के जरिए कुछ ही पलों में टेक्स्ट प्रोम्प्ट के जरिए फोटो तैयार हो जाएगी। साथ ही आप अपनी पसंद के अनुसार, टेक्स्ट प्रोम्प्ट चुन सकते हैं। Meta का ये फीचर चैट समूह में भी काम करता है। फिलहाल कंपनी ने इस सुविधा को अमेरिका तक ही सीमित रखा है।
यह भी पढ़े:
पीएम ने कहा,अगर अंबेडकर खुद भी आ जाएं तो भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते