लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया नेताओं का सियासी अखाड़ा बन गया है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज किया। उसी बयान के पलटवार के बाद शिवपाल यादव भी आमने-सामने हो गए।
दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अखिलेश यादव ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया। वीडियो में केशव मौर्य बदांयू में एयरपोर्ट बनवाने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद वह काफी ट्रोल हो गए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो जारी कर निशाना साधा और कहा कि भाजपाई ‘बस अड्डा’ तो दे नहीं पा रहे और वादा ‘हवाई अड्डे’ का कर रहे हैं। सच तो ये है कि आम जनता को नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को एक ‘हवा-हवाई अड्डे’ की ज़रूरत है, जहां से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें। जनता का मजाक उड़ाना निंदनीय है, बदायूं की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में भाजपा को हराकर देगी।
उप मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा, “जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने शपथ लिया। सपा बहादुर अखिलेश यावद का पीडीए (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य बहुत उखड़े-उखड़े हैं। सैफई हवाई अड्डा बन सकता है तो बदांयू में क्यों नहीं! सपा बहादुर अखिलेश यादव मुद्दा विहीन हैं।”
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की, जिस पर शिवपाल यादव ने उन्हें करारा जवाब दिया है। शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया, “हम समाजवादी लोग तो चाहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हवाई अड्डा बनवा दें। लेकिन, इसके पहले आप कौशांबी में एक हवाई पट्टी भी बना दें, अगर आपकी सरकार में सुनी जा रही है तो? वैसे भी पूरे प्रदेश में सड़क पर चलते हुए ‘हवाई’ सफर का अहसास तो हो ही रहा है सरकार।”
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य बदायूं गए हुए थे, वहां पर उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं पूछी तो लोगों ने रोडवेज की समस्या उनके समक्ष रखी। केशव ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां पर बस अड्डा नहीं, यहां पर हम हवाई अड्डा बनवाएंगे। इसके बाद वो अपनी कार में बैठकर चले गए। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।