पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए ईसाई तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस मोड़ पर पलट गई, जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा 50 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा में हुआ।
बचाव अधिकारियों ने बताया कि बस ईसाई तीर्थयात्रियों को मरियमाबाद स्थित ‘राष्ट्रीय मैरियन श्राइन’ में एक धार्मिक कार्यक्रम के लिये ले जा रही थी, तभी शेखूपुरा के खानका डोगरान इलाके में मुड़ते वक्त बस पलट गई। उन्होंने बताया कि पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों के मुताबिक छह तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। बस में कुल 60 यात्री थे। उन्होंने बताया कि वाहन मोड़ते वक्त चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई।पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। मरियमाबाद को ‘मैरी शहर’ के नाम से भी जाना जाता है।