रेप के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से भारत लौट आए हैं। वह 31 मई की सुबह-सुबह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. आते ही प्रज्वल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय ले जाया गया. जर्मनी से 35 दिन बाद लौटे प्रज्वल पर कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वहां पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. कहा जा रहा है कि SIT प्रज्वल की 14 दिनों की कस्टडी मांग सकती है.
कर्नाटक CD केस में रेप आरोपी JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से भारत लौट आए हैं. 31 मई की सुबह-सुबह वो बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. पहुंचने के साथ ही प्रज्वल को SIT ने अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए CID ऑफिस ले जाया गया. 35 दिन बाद जर्मनी से लौटे प्रज्वल पर कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.आजतक की जानकारी के मुताबिक, 31 मई को ही प्रज्वल को मेडिकल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा. गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. वहां पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. कहा जा रहा है कि SIT प्रज्वल की 14 दिनों की कस्टडी मांग सकती है.
आपको बता दे की 30 मई की दोपहर को इंटरपोल से उनके आने की सूचना मिल गई थी. इसके बाद SIT, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट से ही अरेस्ट करने की तैयारी की. अरेस्ट के बाद SIT की टीम एयरपोर्ट से दो सूटकेस भी अपने साथ लेकर गई है.
मिली जानकारी के अनुसार SIT आगे की जांच के लिए आरोपियों और पीड़ितों के सेल फोन टावर लोकेशन की जानकारी जैसे तकनीकी डेटा का इस्तेमाल कर रही है. करीब एक दर्जन से अधिक गवाहों के बयान भी इकट्ठा किए गए हैं. 30 मई को SIT ने हासन में प्रज्वल के MP क्वार्टर से बेड, खाट और फर्नीचर जब्त किया था. खबर है कि प्रज्वल की गिरफ्तारी के बाद उनकी आवाज के और DNA के सैंपल इकट्ठा किए जाएंगे. आवाज़ के सैंपल से पता लगाया जाएगा कि वायरल वीडियोज में आ रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं.
यह भी पढ़े:
सोने की तस्करी के आरोप में एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर लाने की कोशिश