दिल्ली शराब घोटाले केस में सिसोदिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ी

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी कस्टडी टाइमिंग बढ़ा दी है। अब उनको 19 जनवरी 2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल में ही रहना होगा। इस आदेश का मतलब है कि मनीष सिसोदिया अब जेल में ही नया साल मनाएंगे।

दरअसल, आप नेता सिसोदिया की हिरासत पूरी होने के बाद शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट में उनकी हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दिया। इस दौरान कोर्ट ने आरोपी के अधिवक्ता को भी फटकार लगाई है और कहा कि आप लोग जानबूझकर सुनवाई में देरी करना चाहते हैं।

फरवरी में हुई थी सिसोदिया की गिरफ्तारी बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसी केंद्रीय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इसी साल फरवरी में घंटो लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके कुछ दिनों बाद ईडी ने उन्हें शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ से गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने सिसोदिया पर कई बार जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया था।