25 सितंबर 1996 के दिन दिलवालों के शहर दिल्ली में जन्मे सिम्बा नागपाल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह छोटे पर्दे का जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं और अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सिम्बा नागपाल की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में हुई पढ़ाई-लिखाई
दिल्ली में जन्मे सिम्बा नागपाल की पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई. उन्होंने अपनी स्कूलिंग सुशांत स्कूलिंग ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से की. इसके बाद गुड़गांव (अब गुरुग्राम) स्थित अंसल यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. इसके बाद उनका रुझान ग्लैमर की दुनिया की तरफ हो गया.
ऐसे शुरू हुआ सिम्बा का करियर
सिम्बा नागपाल ने एमटीवी स्प्लिटविला के 11वें सीजन से टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल शक्ति – अस्तित्व के एहसास की से छोटे पर्दे पर एक्टिंग करियर का डेब्यू किया. इस सीरियल में सिम्बा की अदाकारी को काफी सराहा गया और वह शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए. इसके अलावा नागिन 6 में उनकी एक्टिंग का हर कोई कायल हो गया था.
बिग बॉस के घर में भी धमाल मचा चुके हैं सिम्बा
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिम्बा नागपाल ने सलमान खान के शो बिग बॉस में भी जमकर धमाल मचाया है. वह इस शो के 15वें सीजन में नजर आए थे. हालांकि, शो जीतने में वह कामयाब नहीं हो पाए थे और 16वें स्थान पर रहे थे.
हर बर्थडे पर जरूर करते हैं यह काम
गौरतलब है कि सिम्बा नागपाल अपने हर बर्थडे एक खास काम जरूर करते हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. सिम्बा नागपाल ने बताया था कि वह हर बार अपने बर्थडे पर अपनी मां के पास पहुंच जाते हैं. इसके बाद वह उनके साथ पहले मंदिर जाते हैं और उसके बाद अनाथालय में बच्चों के साथ मुलाकात करते हैं.
यह भी पढे –