शाहरुख की जवान ने भारत के बाद अब मिडिल ईस्ट में रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म

शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज जवान देश और विदेश में धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है वहीं इस फिल्म ने अपनी रिकॉर्ड बुक में अब एक और पन्ना एड कर लिया है.

दरअसल एक्शन से भरपूर एटली निर्देशित इस फिल्म ने यूएई बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी कामयबी हासिल करते हुए एक और माइल स्टोन पार कर लिया है. चलिए जानते हैं जवान ने मीडिल ईस्ट बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.इसमें कोई दो राय नहीं है कि जवान की शानदार सफलता केवल भारत में इसके घरेलू मैदान तक ही सीमित नहीं है,

बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी इस फिल्म की तूती बोल रही है. जवान ने मिडिल ईस्ट यानी एशिया माइनर, इराक, ईरान, लेवेंट और तुर्की जैसे देशों के बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया है. इसे लेकर फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शाहरुख का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जवान मिडिल ईस्ट में 16 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है और नंबर 1 इंडियन फिल्म बनकर उभरी है.

वाईआरएफ रिलीज इन इंटरनेशनल मार्केट.शाहरुख खान की फिल्म जवान ने मिडिल ईस्ट में तो धुंआधार कमाई कर इतिहास रच दिया है वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म को रिलीज हुए 29 दिन हो चुके हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर अब भी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है.

जवान के कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 11सौ करेड़ के पार हो गया है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक जवानने दुनियाभर में 1103.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म साउथ सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 के कलेक्शन को पछाडऩे के लिए आगे बढ़ रही है.