शाहरुख खान-स्टारर ‘जवान’ देश-विदेश में धमाल मचा रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब ये 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. वहीं वर्ल्डलाइड फिल्म ने हाल ही में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और अब यह हिंदी सिनेमा की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
‘जवान’ शाहरुख खान के करियर की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. हालांकि अब फिल्म की कमाई घट रही है. ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए नया दाव खेला है और टिकट पर ऑफर अनाउंस किया है.
मेकर्स ने जवान के टिकट पर अनाउंस किया बड़ा ऑफर
मेकर्स ने जवान की घटती कमाई को देख इसके टिकट पर बड़ा ऑफर अनाउंस कर दिया है. रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के इंस्टा पर पोस्ट में लिखा गया है, ” डबल धमाका. सिंगल दाम.जैसे आज़ाद के साथ विक्रम राठौड़…वैसे आपके साथ कोई भी जा सकता है. एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट बिल्कुल मुफ्त। 1 + 1 ऑफर… कल से शुरू हो रहा है.अपने प्रियजनों के साथ जवान को एंजॉय करें, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में – हिंदी, तमिल और तेलुगु में.”
‘जवान’ के टिकट पर ऑफस को किंग खान ने ऐसे किया अनाउंस
शाहरुख खान ने भी अपने एक्स अकाउंट पर इस ऑफस की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “ भाई को, बहन को…दुश्मन को, यार को.. और हां, अपने प्यार को…कल जवान दिखाइयेगा.चाचा-चाची, फूफा-फूफी, मां-मामी…यानी पूरे परिवार को… सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट. तो कल से.. परिवार, यार और प्यार… बस एक टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं. पूरे परिवार के साथ मुफ्त मनोरंजन का लुत्फ उठाएं.”
‘जवान’ की घटती कमाई को बढ़ाने के लिए मेकर्स की स्ट्रैटजी करेगी काम?
बता दें कि सिनेमाघरों में आज ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘फुकरे 3’ रिलीज हो गई है. ऐसे में ‘जवान’ की कमाई पर असर पड़ने की पूरी पॉसिबिलिटी है. इसी को देखते हुए मेकर्स ने जवान के टिकट पर ऑफर का दाव खेला है. वैसे भी तीसरे हफ्ते में शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट आई है और ये डबल डिजीट से सिंगल डिजीट में कमाई कर रही है. ऐसे में फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने और ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए ही एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री का ऑफर लाया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि मेकर्स की ये स्ट्रैटजी ‘जवान’ के कलेक्शन को बढ़ा पाती है या नहीं.
यह भी पढे –
जानिए,स्लिम बॉडी पाने से लेकर डायबिटीज़ कंट्रोल में भी मददगार हो सकता है जिमीकंद