पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। सरकारी राहत एवं बचाव संगठन रेस्क्यू 1122 के अनुसार शनिवार को घटित हुयी पहली घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
यह घटना पूर्वी पंजाब प्रांत में अटक जिले के फतेह जंग इलाके में घटित हुयी। यहां एक एक्सप्रेसवे पर एक कार एक ट्रॉलर से टकरा गई।इस घटना की जानकारी मिलते ही बचाव कर्मी और राजमार्ग गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शवों तथा घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया।
पुलिस ने कहा कि कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार ने लंबे वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।रेस्क्यू 1122 ने कहा कि एक अन्य दुर्घटना में पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्वात जिले के पेशमल कलाम इलाके में पर्यटकों से भरा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसके कारण तीन लोगों की जान चली गई और 16 अन्य घायल हो गए।