भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक आर रामचंद्रन का बीमारी के चलते 75 वर्ष की आयु में मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय से यकृत संबंधी बीमारियों से पीड़ित रामचंद्रन की हालत सोमवार को बिगड़ गई, और फिर उनका निधन हो गया।
केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में दूसरे सबसे बड़े गठबंधन सहयोगी भाकपा के, दक्षिणी कोल्लम जिले में एक प्रमुख नेता रामचंद्रन ने 2016-2021 की अवधि के दौरान राज्य विधानसभा में करुनागपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे। वह पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय थे।
भाकपा राज्य परिषद के सदस्य रह चुके रामचंद्रन ने शुरुआती वर्षों में राज्य संचालित सिडको के अध्यक्ष और जिला पंचायत में उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था। वरिष्ठ माकपा नेता एवं राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने रामचंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त किया।