टेक्नोलॉजी की दुनिया की खास कंपनी गूगल आए दिन कुछ न कुछ नया ला रही है यूजर्स के लिए नए अपडेट से उनकी सुविधाओं के बढ़ाया जा रहा है।गूगल के ईमेल एप जीमेल में कई सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ और भी कई खास फीचर्स डाले गए है जोकि आपकी सुविधा को बढ़ाएंगे आप चाहे तो अपने किसी जरुरी मेल को किसी भी वक्त भेज सकते है यह खास फीचर आपको सुविधा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। आप निर्धारित किसी डेट और समय के साथ अपने ईमेल को शेड्यूल कर सकते हैं। यह एक आईएएस अखस फीचर है जिसकी मदद से आप अपना समय और मेहनत दोनों ही बचा सकते हैं। इस फीचर से आपका ईमेल ड्राफ्ट में सेव होकर शेड्यूल के टैब में चला जाता है। साथ ही सभी यूजर्स को 100 ईमेल्स तक शेड्यूल करने के लिए अनुमति हैं। ये खास फीचर आपको डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर ही में मिलता है। डेस्कटॉप पर ईमेल को कैसे शेड्यूल करें आइए जानें,
- सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट को खोलना है।
- मेल खोलने के बाद आपको एक कंपोज का option दिखी देगा जिस पर आपको जाकर एक मेल क्रिएट करना है।
- फिर यहां से आपको नीचे आकर सेंड के बटन पर जाना है।
- इसके बाद आप शेड्यूल के सेंड के ऑप्शन पर जाएं।
- यहां पर यूजर्स को शेड्यूल के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे, आप चाहे तो किसी भी निर्धारित समय के लिए आप इसको सेंड कर सकते है। ऐसे में आप अपने हिसाब से समय और तारीख को चुन सकते हैं।
- ईमेल भेजने के लिए time और date select होने के बाद schedule सेंड पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़े: वननोट एप: एआई पावर्ड फीचर्स और ट्रांस्क्राइब फीचर्स के साथ अब ऑफिस वर्क भी होगा मिनटों में