इंडियन टेलीविजन की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में में से एक रूपाली गांगुली पिछले कुछ समय से टीवी स्क्रीन पर राज कर रही हैं. वह राजन शाही के सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड रोल कर दर्शकों का दिल जीत रही हैं. 2020 में टेलीकास्ट होने के बाद से ये शो वीकली BARC रेटिंग में हमेशा टॉप पर रहा है. वहीं हाल ही में टीवी की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल सक्सेस का क्रेडिट घर की जिम्मेदारी संभालने वाले अपने पति अश्विन वर्मा को दिया है.
टीवी पर कमबैक का क्रेडिट रूपाली ने पति अश्विन को दिया
‘अनुपमा’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे प्रोजेक्ट के साथ खुद को एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया है. वहीं रूपाली ने अपने बेटे रुद्रांश को जन्म देने के बाद सात साल का ब्रेक लिया था. दरअसल वह अपने बेटे के बचपन का हर पल एंजॉय करना चाहती थीं और एक ‘हैंड-ऑन मां’ बनना चाहती थी. वहीं ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके पति अश्विन की वजह से ही वह छोटे पर्दे पर कमबैक कर पाई हैं.
रूपाली के करियर के लिए घर की जिम्मेदारी संभालते हैं पति अश्विन
रूपाली ने खुलासा किया कि हर घर मे कुछ रोल हमेशा सेट होते जैसे पति बाहर की जिम्मेदारी उठाता है और परिवार के लिए कमाता है और पत्नी कि जिम्मेदारी घर संभालना होती है. लेकिन ये रूल्स हमारे घर में नहीं है. रुपाली ने कहा कि उनके पति ने स्वेच्छा से पीछे हटकर घर के कामों की ज़िम्मेदारी ली ताकि वह अपने करियर पर पूरा फोकस कर सकें. 46 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें बेटे को ज्यादा वक्त ना दे पाने का मलाल रहता है लेकिन इस बात से राहत भी मिलती है कि कम से कम उकने बेटे के पास पिता हैं जो उसका पूरा ध्यान रखते हैं.
अश्विन को पाकर खुद को लकी मानती हैं रूपाली
रूपाली आगे कहती हैं कि वह इतने कॉपरेटिव पति को पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं. उन्होंने कहा, “मुझे गर्व महसूस होता है जब मैं कहती हूं कि मेरा बेटा अपने पिता से ज्यादा अटैच है.” रूपाली ने कहा कि उनके पति उनके ” सबसे बड़े आलोचक” भी हैं. बता दें कि रूपाली और अश्विन ने 2013 में शादी की थी. उन्होंने 2015 में अपने बेटे रुद्रांश का वेलकम किया था. काफी टाइम स्क्रीन से दूर रहने के बाद एक्ट्रेस ने रंजन शाही के शो अनुपमा के साथ ग्रैंड कमबैक किया है.
यह भी पढे –
दूध में ‘देसी घी’ मिलाकर पीने की डालें आदत, दूर हो सकते हैं ये गंभीर रोग,जानिए