‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ में रोहित शेट्टी को मिले 5 टॉप फाइनलिस्ट, इनमें से कोई एक करेगा ट्रॉफी अपने नाम

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग खत्म होतीआ रही है. रोहित शेट्टी हाल ही में साउथ अफ्रीका के केपटाउन से मुंबई लौटे हैं. अब ऐसा लग रहा है कि केकेके 13 के निर्माताओं को शो के 5 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं.

रोहित शेट्टी को मिले 5 टॉप फाइनलिस्ट

इस बार इस रियलिटी शो में टीवी, बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों ने बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया था और तमाम खतरों का सामना किया था. शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स और नायरा बनर्जी और रश्मित कौर खतरों के खिलाड़ी 13 के फिनाले में पहुंच गए हैं. अब इनमें से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

इनमें से कोई एक करेगा ट्रॉफी अपने नाम

रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ अब अपने अंतिम पड़ाव में है. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. ये मोस्ट पॉपुलर शो कलर्स टीवी पर 15 जुलाई से शुरू हुआ था और अब ये अपने फिनाले एपिसोड की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी के शो का फिनाले अब 14 अक्टूबर को तय किया गया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के विनर के भी खूब रुमर्स फैले हुए हैं.

इस शो का पिछला सीजन बेहद सफल रहा था और टीआरपी के मामले में इसने कमाल कर दिया था. यह टीवी पर नंबर वन रियलिटी शो बनकर उभरा. दर्शकों ने इस सीजन को खूब पसंद किया है.

वहीं पिछले एपिसोड में हमने देखा कि सौंदुस मौफकीर को शो से बाहर कर दिया गया. बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फिनाले की डेट जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस शो के फिनाले के बाद बिग बॉस 17 शुरु होगा.

यह भी पढे –

 

क्या आप भी मूंगफली खाने के है शौकीन तो ध्यान दें… आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं ये दाने