राजस्थान के हनुमानगढ़ में सड़क हादसा, एक परिवार के सात सदस्यों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मेगा हाइवे पर शनिवार रात गांव नौरंगदेसर के पास कार और ट्रोले की टक्कर में कार सवार सात लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए।

उनकी हालत गंभीर है। हादसे में पांच की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में जान गंवाने वालों में नौरंगदेसर के गुरबचन सिंह की पत्नी, दोनों बेटे, दोनों पुत्रवधु, एक पोता व एक पोती शामिल हैं। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह पिचक गई।

एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि रिट्ज कार में बच्चों सहित नौ लोग सवार थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नौरंगदेसर निवासी गुरबचन सिंह मजबी काएक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहा था। इसी बीच रात करीब 10 बजे हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली शेरगढ़ के बीच ओवर स्पीड में ओवरटेक करने के कारण कार सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रोले से टकरा गई।

हादसे की सूचना पाकर सीओ सिटी अरविंद बेरड, टाउन सीआई वेदपाल शिवराण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद एसपी डॉक्टर राजीव पचार भी देररात घटनास्थल पर पहुंच गए। ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों ने कार में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला।

हादसे में नौरंगदेसर निवासी खुशविंद्र सिंह (30) पुत्र गुरबचन सिंह मजहबी सिख, रामपाल सिंह (35) पुत्र गुरबचन सिंह, रीतू (14) पुत्री रामपाल, परमजीत (55) पत्नी गुरबचन सिंह, कमलदीप कौर (28) पत्नी खुशविंद्र सिंह, रणदीप कौर (30) पत्नी रामपाल सिंह, मनजीत (5) पुत्र खुशविंद्र सिंह की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आकाशदीप (16) पुत्र रामपाल और मनराज कोर (2) पुत्री खुशविंद्र को बीकानेर रेफर किया गया है।