ऑलराउंडर सोफी मोलिन्यु ने कहा है कि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शुरुआती विकेट चटकाकर पावर प्ले को नियंत्रित किया और अपनी स्विंग गेंदबाजी से रन गति पर अंकुश लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दोनों मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई।
आरसीबी की टीम चार अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है। मुंबई इंडियन्स के भी चार ही अंक हैं लेकिन आरसीबी का प्लस 1.665 का नेट रन रेट उसके प्लस 0.488 से बेहतर है और इसलिए वह शीर्ष पर है।मंगलवार रात आरसीबी ने गुजरात जाइंट्स को सात विकेट पर 107 रन पर रोक दिया जिसमें रेणुका ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। आरसीबी ने इसके जवाब में 12.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
मोलिन्यु ने कहा, ”रेणुका ने दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। वह काफी विश्वसनीय है और उसकी टीम में होना शानदार है। वह शुरुआत से ही गेंद को खूबसूरती से स्विंग कराती है और मुझे लगता है कि उसने दोनों मुकाबलों में हमारी जीत का मंच तैयार किया।”यूपी वारियर्स के खिलाफ पहले मैच में रेणुका को कोई विकेट नहीं मिली लेकिन उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। आरसीबी ने पहले मैच में वारियर्स को दो रन से हराकर अपना अभियान शुरू किया। मोलिन्यु ने कहा, ”टी20 क्रिकेट में पावर प्ले को नियंत्रित करना बड़ी चीज होती है और उसने दो बार ऐसा किया और उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसा करेगी।”