राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 222 सिविल जज पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसमें अधिसूचना में उल्लिखित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सिविल जज 2024 भर्ती के आधार पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया को 9 अप्रैल 2024 से शुरू किया जा चुका है जो की 8 मई 2024 तक चलने वाली है, जिसमे योग्य एंव इच्छुक अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आपको जल्द ही इस भर्ती मे आवेदन करना होगा क्योंकि इसकी अंतिम तिथि अब काफी नजदीक है,
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की ओर से सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस परीक्षा के माध्यम से सिविल जज के कुल 222 पदों पर भर्ती की जायेगी. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.यदि आप भी इस भर्ती मे आवेदन करने के इच्छुक है तो आपको जल्द ही इस भर्ती मे आवेदन करना होगा क्योंकि इसकी अंतिम तिथि अब काफी नजदीक है, यदि आपको अभी तक इस भर्ती से जुड़ी जानकारी के बारे मे नही पता है जैसे – आयु सीमा, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, जरूरी दस्तावेज़, आवेदन शुल्क और आवेदन की प्रक्रिया तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि इस आर्टिकल मे आपको Rajasthan High Court Recruitment 2024 के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से इस भर्ती मे अपना आवेदन कर सकते है।
कुल पद 222
सिविल जज
सामान्य 87
अन्य पिछड़ा वर्ग 45
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 21
अनुसूचित जाति 35
अनुसूचित जनजाति 24
एमबीसी 10
आप कर सकते हैं आवेदन
विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन (व्यावसायिक) की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय है. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.
मिलेगा अच्छा वेतन
सिविल जज के रूप में चयनित उम्मीदवारों को 77,840-1,36,520 रुपये प्रतिमाह वेतनमान के रूप में प्रदान किये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
चयन प्रक्रिया के बारे में जानें
उम्मीदवारों का चयन सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2024 में प्राप्त किये गये अंकों के आधार पर किया जायेगा. इस परीक्षा में तीन चरण शामिल हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा एवं तीसरा साक्षात्कार का है. परीक्षा का पैटर्न एवं सिलेबस जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई, 2024 है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1250 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें: