भारतीय नौसेना ने अग्निपथ योजना के तहत वैकेंसी निकाली है जिसमें 10वीं पास बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं, तो जानिए कैसे करना है आवेदन, क्या है चयन प्रक्रिया और कितनी होगी सैलरी.
भारतीय नौसेना अग्निवीर (MR) और भारतीय नौसेना अग्निवीर (SSR) से संबंधित अधिसूचना अलग से जारी की जाती है। यह घोषणा अविवाहित पुरुषों और महिलाओं को भारतीय नौसेना के भीतर SSR और MR दोनों पदों के लिए आवेदन करने का निमंत्रण देती है। Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 में माध्यम से एमआर और एसएसआर दोनों पदों के लिए आवेदन विंडो 13 मई से 27 मई, 2024 तक है।।
क्या है योग्यता
- परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता: 10 वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल होने चाहिए.
- उम्र: उम्मीदवार बनने के लिए आप का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ होना चाहिए.
- लंबाई: इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए 157 सेमी हाइट होनी चाहिए.
- आवेदन फीस: आवेदन के लिया आप को 550 रुपए की फीस देनी होगी जिसके साथ 18 फीसदी जीएसटी भी शामिल होगी.
कैसी होगी चयन प्रक्रिया
- इस भर्ती के लिए सबसे पहले आप को इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) देना होगा.
- आईएनईटी के जरिए जो बच्चे चयनित होंगे उन्हें इसके बाद पीएफटी यानी कि फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होगा.
- फिजिफल फिटनेस टेस्ट को जो अभ्यार्थी क्लियर कर लेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट देना होगा.
- अंत में लिखित परीक्षा और सभी अन्य परीक्षाओं के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इंडियन नेवी की इस भर्ती के लिए आप 13 मई से लेकर 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आप joinindiannavy.gov.in पर जा सकते हैं और इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपको वहां मिल जाएगी.
कितनी होगी सैलरी
अग्निवीर भर्ती के तहत चयनित लोगों को पहले साल 30 हजार रुपए प्रति महीने की सैलरी मिलेगी. दूसरे साल इनकी तनख्वाह बढ़कर 33 हजार रुपए होगी, तीसरे साल 36,500 होगी और चौथे साल तक 40 हजार रुपए हो जाएगी. इसके अलावा चयनित लोगों को हार्दशिव अलाउंस और कई अन्य प्रकार की सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी.
क्या होंगे फिजिकल टेस्ट के नियम
फिजिकल टेस्ट के तहत महिलाओं को कुल 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी और इसके साथ ही उन्हें 15 उट्ठक बैठक, 10 बेंट नी सिट अप्स और 10 पुश अप करने होंगे.
पुरुषों को फिजिकल टेस्ट में 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी और इसके साथ उन्हें 15 पुशअप, 15 बेंट नी सिट अप और 20 उट्ठक बैठक पूरे करने होंगे.
यह भी पढ़ें:
अनुपमा और अनुज के रोमांस से जलती हैं आकांक्षा, जानिए गौरव खन्ना की पत्नी ने क्या कहा