Realme ने अपने लेटेस्ट Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन के साथ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds T300 को भी लॉन्च किया गया है।फीचर्स की बात करें तो ईयरबड्स 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं। इसके साथ ही कंपनी का मानना है कि ये ईयरबड्स 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकते हैं।
Realme Buds T300 की कीमत
Realme Buds T300 की कीमत की बात करें तो आप इसे 2,299 रुपये में खरीद सकते हैं। इन ईयरबड्स को दो कलर ऑप्शन- स्टाइलिश ब्लैक और यूथ व्हाइट में खरीदा जा सकता है।
अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो realme.com, Amazon.in और Flipkart से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी भी रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन भी इसी खरीद सकते हैं। इस डिवाइस की सेल 12 सितंबर से शुरू होगी।
Realme Buds T300 के फीचर्स
जैसे कि हम बता चुके हैं कि Realme Buds T300 में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर यूनिट मिलती है। कंपनी का दावा है कि बड़ा ड्राइवर तेज बास और बेहतर साउंड क्वालिटी देगा।
रियलमी बड्स T300 360° 3D स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट के आधार पर सराउंड साउंड फील्ड देने के लिए स्लेफ डेवलप्ड ऑडियो एल्गोरिदम चलाता है।
ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पर्सनलाइज्ड रियर कैविटी डिजाइन और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं।
इसके अलावा ईयरबड्स 30dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट करते हैं। यह डिजाइन फीड फॉरवर्ड (एफएफ) माइक्रोफोन का उपयोग करता है
Realme बड्स T300 एक बार चार्ज करने पर कुल 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। ये ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और 10 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता हैं।
यह भी पढे –
जानिए कैसे हृदय रोग के लिए वरदान है अर्जुन की छाल, इन बीमारियों को भी करता है छूमंतर