वेलकम 3 से संजय दत्त के अलग होने की असली वजह आई सामने

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की वेलकम 3 से अलग होने की असल वजह सामने अब आई हैं. इसी बीच अक्षय और संजय दत्त के बीच भी मन-मुटाव की ख़बरे सुनने में आ रही थी. बताया जा रहा था कि अक्षय कुमार और संजय दत्त में हुई अन-बन के वजह से संजय दत्त ने अक्षय की आगामी फिल्म ‘वेलकम टू दी जंगल’ से बाहर हो गए थे.हालांकि, संजय दत्त ने अक्षय कुमार नहीं, बल्कि किसी और वजह से फिल्म छोड़ी है, जो अब सामने आ गई है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त को पिछले साल कैंसर जैसी भयानक बीमारी का सामना करना पड़ गया था. संजय को फेफड़ों का कैंसर हुए था. लम्बे समय से चल रहे इलाज के वजह से अब उन्होंने कैंसर पर जीत हासिल कर लिया है. कैंसर होने के बाद भी मुन्ना भाई ने कई फिल्में की लेकिन अब अक्षय के वेलकम 3 में काम करने के लिए उन्होंने साफ़ मना कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय अब एक्शन मूवी का काम करने में असमर्थ हैं. एक्शन सेगमेंट की फिल्में वो नहीं करना चाहते हैं.

बता दे की अक्षय कुमार की आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरी हुई मूवी है. सूत्रों की माने तो इस फिल्म में जितनी कॉमेडी है उतना ही एक्शन है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में संजय के किरदार में बहुत एक्शन था जिन्हे करने में वो असमर्थ थे इसलिए मध आइलैंड में एक दिन के शूटिंग के बाद उन्होंने डायरेक्टर को बताया कि कैंसर के लम्बी लड़ाई के बाद वो एक्शन वाली फिल्में नहीं कर सकते।

बॉलीवुड में सुपर मूवी देने वाले संजय दत्त भले ही वेलकम 3 से अलग हो गए हैं, लेकिन आगामी महीनों में उनकी बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी पर आने वाली हैं. जिनमें बाप, द गुड महाराज, ग्यारह, इंशाल्लाह, मुन्ना भाई 3 जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

शाहरुख खान अस्पताल में भर्ती; जांच के बाद दे दी गई छुट्टी