टीचर- रामस्वरूप बीमार था, फलस्वरुप मर गया
सब लोग इसा अंग्रेजी में अनुवाद करो
राकेश- मास्टर साहब अगर बीमार रामस्वरुप था,
तो फलस्वरुप क्यों मरा.???
टीचर- मूर्ख, इसका मतलब है रामस्वरुप बीमार हुआ,
परिणामस्वरुप मर गया
राकेश- ले अब तीसरा मर गया,
हद है जो बीमार है वो क्यू नहीं मर रहा😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
टीचर- “हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा” … का मतलब बताओ?
मंटू- जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है।
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
पप्पू – मम्मी आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर मौसी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी- उसे परी किसने कहा?
पप्पू – डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे।
मम्मी- तो फिर बेटा आज तेरी मौसी भी उड़ेगी और साथ में तुम्हारा बाप भी।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम.
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!😜😂😂😂😛🤣