श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप की पत्थर की खड़ी प्रतिमा 4 फीट 3 इंज का निर्माण अयोध्या के 3 तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसे तीन अलग-अलग पत्थरों में बना रहे हैं।
ये प्रतिमाएं करीब 90 प्रतिशत तैयार हैं। एक सप्ताह का फिनिशिंग का काम बाकी है। मूर्ति को भूतल पर गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर लगभग तैयार हो चुका है इसलिए ‘प्राणप्रतिष्ठा’ में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्राणप्रतिष्ठा समारोह में कम से कम 4000 संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। सूची तैयार है और कोशिश की जा रही है कि 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि भी जरूर आएं।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी तय की गई है। प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके पहले भी वह 15 दिसंबर को अयोध्या में बन रहे श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए भी आ सकते हैं।