राजस्थान: तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

राजस्थान विधानसभा के तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने शुक्रवार को शपथ ली।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नवनिर्वाचित विधायक जगत सिंह (नदबई), महेन्द्रजीत सिंह मालवीय (बागीदौरा) और रुपिन्द्र सिंह कुन्नर (करणपुर) को सदस्यता की शपथ दिलाई।बाकी विधायक पहले ही शपथ ले चुके हैं। इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण हुआ।

सदन ने विगत दिनों दिवंगत हुए पूर्व राज्यपाल नवरंग लाल टिबरेवाल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राम सिंह यादव, पूर्व राज्यमंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व राज्य मंत्री शशि दत्त, पूर्व विधायक कैलाश चन्द भंसाली और डॉ. रामराय शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।सदन की कार्यवाही 23 जनवरी तक स्थगित कर दी गई।

शुक्रवार को ही कार्य सलाहकार समिति की बैठक में 30 जनवरी तक सदन में लिए जाने वाले कार्य तय किए गए। इसके अनुसार 23 जनवरी से राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद विवाद शुरू होगा। तीस जनवरी को राज्य सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा। इस दौरान 20 से 22 जनवरी तथा 25 से 28 जनवरी तक बैठक नहीं होगी।