कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चलाया जा रहा हैं, जिसमें वे खुद भ्रष्टाचार विज्ञान विषय के तहत चंदे का धंधा के साथ हर चैप्टर को खुद ही विस्तार से सिखा रहे हैं।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर पर आरोप लगाया है की भाजपा केंद्रीय एजेंसियों की छापे मारकर दान की रकम जुटाने में लगी है साथ ही उम्याह भी बोले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं।
रैली के लिए राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर है जहां पर वे भागलपुर की जनता को रैली में संबोधित करेंगे। इसमें महागठबंधन की सरकार के और भी नेता शामिल होंगे राहुल गांधी समेत बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी इस रैली में नजर आएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं को इस ‘क्रैश कोर्स’ को जरूरी कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुकानी पड़ रहा है।’
मोदी सरकार पर उन्होंने भी निशाना साधा और बोले की भाजपा में सभी जांच एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बना रखा है जिससे जमानत और जेल का खेल खेला जा रहा है।राजस्थान को उदयपुर में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक रोड शो के दौरान नजर आए जहां पर दौरान अमित शाह ने अपना निशाना राहुल गांधी को बनाया, कश्मीर को लेकर उनपर कई तंज कसा। अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 की बात को याद दिलाते हुए कहा की कश्मीर में राहुल बाबा के साथ महबूबा मुफ्ती ने बोला था की अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो यहां पर हिंसा भड़क उठेगी। अमित शाह ने राहुल पर वार करते हुए कहा की अब इस अनुच्छेद को हटाए हुए पांच साल बीत चुके हैं, नरेंद्र मोदी की सरकार के नाम पर हिंसा नहीं हो सकती यहां पर किसी में एक पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं है।
यह भी पढ़े:डायबिटीज रोगियों के लिए ये 5 चीज़ें हो सकती है बेहद खतरनाक, आज ही इन्हे अपने खाने से बाहर करें